हिंदुस्तानी सिनेमा की पहली आइटम गर्ल. एक ऐसी नृत्यांगना, जिसने इंडियन क्लासिकल डांस से तो धमाल मचाया ही था लेकिन कैबरे डांस को भी इन्होंने भारत में लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचा दिया था. वह अपने दम पर फिल्मों को हिट करा देती थीं. हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री हेलेन की जिन्होंने बैले डांस को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से अवगत कराया. ना केवल डांस, बल्कि अपनी ब्यूटी से भी हेलेन ने लोगों का दिल जीता. हेलेन, जिनका नाम सुनते ही लोगों का मन कहता है, ओ हसीना ज़ुल्फों वाली जाने जहां....21 नवंबर 1938 को हेलेन का जन्म हुआ था.
आइटम नंबर करने के लिए मशहूर रहीं
हेलन 60 और 70 के दशक में फिल्मों में आइटम नंबर करने के लिए मशहूर रहीं. 'मेरा नाम चिन चिन चू', 'यम्मा यम्मा', 'ओ हसीना जुल्फों वाली' कुछ ऐसे आइटम नंबर हैं जो हेलेन के यादगार नृत्य की याद दिलाते हैं. 1952 में रिलीज हुई फिल्म अलिफ लैला में पहली दफा हेलेन को सोलो डांसर के तौर पर काम मिला. इसके बाद कुछ गानों में हेलेन ने कुक्कू मोरे के साथ भी परफॉर्म किया और जल्द ही हेलेन के डांस और उनकी खूबसूरती ने उन्हें लोकप्रियता दिलानी शुरू कर दी.
सलीम खान को हेलेन की सादगी बेहद पसंद आई
हेलेन को बढ़ती उम्र की वजह से काम मिलना कम होने लगा था. वजह थी फिल्म इंडस्ट्री में इस समय तक कई नई हॉट और जवान डांसर्स का आ जाना. हेलन को काम मांगने के लिए डायरेक्टर-प्रोड्यूसर्स के दरवाजों पर दस्तक देनी पड़ रही थी. इत्तेफाक से इसी दौरान हेलेन की मुलाकात सलीम खान से हुई.सलीम खान ने हेलेन को काम दिलाने में काफी मदद की. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. हेलेन को सलीम खान की अच्छाई और सलीम खान को हेलेन की सादगी बेहद पसंद आई. सलीम खान तो हेलेन पर बेहद जान छिड़कते थे. शादीशुदा और कई बच्चों का पिता होने के बावजूद सलीम खान ने हेलेन से साल 1981 में शादी कर ली. हेलेन ने अपने पहले पति पीएन अरोड़ा से 1974 में अपनी शादी तोड़ ली थी. पीएन अरोड़ा से शादी खत्म करने के बाद हेलेन की ज़िंदगी में मुसीबतें आनी शुरू हो गई. कहा जाता है कि हेलन के अपनी मां और अपने भाई-बहनों के साथ भी रिश्ते बिगड़ गए थे. परिवार से हेलेन के रिश्ते इतने ज़्यादा ख़राब हो गए थे कि हेलेन ने उनसे हर तरह से अपना नाता तोड़ लिया था.