
साउथ फिल्मों के जाने-माने अभिनेता विजय सेतुपति को हाल ही में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. पर नेशनल अवार्ड मिलते ही वह विवादों में घिर गए हैं. 2 नवंबर को विजय पर बेंगलुरु हवाई अड्डे पर एक शख्स ने अचानक हमला कर दिया. शख्स ने विजय को लात मारने की कोशिश की थी. इस घटना के बाद दक्षिण भारत के एक हिंदू समर्थक समूह के नेता अर्जुन संपत ने घोषणा की है कि जो भी विजय सेतुपति को लात मारेगा, वो उसे इनाम देंगे.
हालांकि, विजय ने इस हमले को मामूली बताते हुए खारिज कर दिया था. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. अब इस वीडियो किल्प को शेयर करते हुए हिंदू समर्थक नेता अर्जुन संपत ने ट्विटर पर लिखा कि जब भी कोई विजय सेतुपति को लात मारेगा तो उसे 1001 रूपये का इनाम दिया जाएगा. हिंदू समर्थक समूह हिंदू मक्कल काची के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि अभिनेता विजय सेतुपति को लात मारने के लिए अर्जुन संपत ने नकद पुरस्कार की घोषणा की है. उन्होंने अय्या थेवर का अपमान किया है. जब तक विजय सेतुपति अपनी गलती की माफी न मांगे, तब तक उन्हें लात मारने पर हर बार 1001 रुपये का इनाम दिया जाएगा.
अभिनेता की व्यंग्यात्मक टिप्पणी की वजह से उन पर हमला हुआ
अर्जुन संपत ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि उन्होंने विजय सेतुपति के साथ हवाई अड्डे पर हुई घटना के बाद ये घोषणा की है. उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि सेतुपति ने थेवर अय्या का अपमान किया है. अर्जुन संपत ने बताया कि विजय सेतुपति पर हमला करने वाले महा गांधी से उनकी बात हुई थी. गांधी ने बताया कि अभिनेता की व्यंग्यात्मक टिप्पणी की वजह से उन पर हमला किया.
अर्जुन संपत ने कहा, ”राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर महा गांधी विजय संपत को बधाई देना चाहता था. जब वह बधाई देने गया तो विजय संपत ने व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कहा कि इसमें राष्ट्र जैसा कुछ भी नहीं है. इसके बाद जब महा गांधी ने विजय को पसुम्पोन मुथुरामलिंगा थेवर पूजा में आने के लिए आमंत्रित किया, तो अभिनेता ने कहा कि दुनिया में एकमात्र थेवन (भगवान) यीशु हैं. इसके चलते ही विवाद हुआ. सेतुपति ने पसुम्पोन और राष्ट्र का अपमान किया है.” अर्जुन संपत के मुताबिक उन्होंने महा गांधी से बातचीत के बाद ही लात मारने पर इनाम देने की घोषणा की. संपत का यह भी कहना है कि अगर विजय सेतुपति ने कुछ भी विवादित नहीं बोला है तो उन्हें सार्वजनिक रूप से आरोपों का खंडन करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: