scorecardresearch

Inspiring: स्टेशन पर 1.4 लाख का फोन भूल गए बिग बी के मेकअप आर्टिस्ट, एक कुली की मदद से मिला वापस

मुंबई के दादर स्टेशन पर सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट दशरथ अपना फोन भूल गए थे. फोन की कीमत 1.4 लाख रुपए है. लेकिन एक कुली की ईमानदारी की वजह से उन्हें फोन वापस मिल गया.

ईमानदार कुली की मदद से मिला फोन ईमानदार कुली की मदद से मिला फोन
हाइलाइट्स
  • ईमानदार कुली की मदद से मिला फोन 

  • सावंत ने कुली को दिया इनाम 

कहते हैं कि यह दुनिया इंसानियत के भरोसे चलती है. समय कितना भी बुरा क्यों न हो लेकिन अगर आप जरा सी इंसानियत दिखा दें तो बहुत कुछ बदल सकते हैं. लोगों का लोगों पर विश्वास बना सकते हैं. और आज भी ऐसे नेक लोग हैं जो इंसानियत में सबका विश्वास बनाए हुए हैं. 

हाल ही में, सिनेमा जगत में ऐसा वाकया देखने को मिला. दरअसल, मशहूर एक्टर अमिताभ बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट, दीपक दत्ता सांवत का फोन रेलवे स्टेशन पर छूट गया था. हालांकि, फोन खोना-चोरी होना नई बात नहीं है. लेकिन इसमें अनोखा यह है कि एक नेक इंसान की मदद से उन्हें फोन वापस मिल गया. 

ईमानदार कुली की मदद से मिला फोन 
दादर स्टेशन पर कुली का काम करने वाले दशरथ दौंड ने स्टेशन के सीटिंग एरिया में गलती से एक हाई-एंड फोन छूटा हुआ देखा. उन्होंने तुरंत फोन लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी. और जब फोन के मालिक ने उस नंबर पर कॉल किया तो पूरा मामला सामने आया.  

बिग बी के मेकअप आर्टिस्ट

यह फोन अमिताभ बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट 74 वर्षीय दीपक दत्ता सावंत का था. उन्होंने कहा कि वह फोन को स्टेशन पर भूल गए और अमृतसर जाने वाली ट्रेन में सवार हो गए. लेकिन दशरथ की ईमानदारी की वजह से उन्हें फोन मिल गया. 

कुली को दिया इनाम 
सावंत के 22 वर्षीय बेटे दानवीर ने पुलिस से फोन लिया. पुलिस ने दौंड को थाने बुलाया और दौंड के हाथ से 1.4 लाख रुपये का सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 4 फोन दानवीर को दिया गया. पुलिस के अनुसार, सावंत ने दौंड को इनाम दिया और पुलिस को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. 

(मुस्तफा शेख की रिपोर्ट)