scorecardresearch

Honey Singh करेंगे Glory Album का Tour India Today Group के साथ, Millionaire गाने को लेकर बताई कई बातें.. अपनी Documentary को लेकर भी खोले कई राज

GNT के साथ Exclusive Interview में हनी सिंह ने अपने करमपुरा से कैलिफोर्निया के सफर के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने ग्लोरी एलबम के टूर के लिए इंडिया टुडे ग्रुप को क्यों चुना. उन्होंने अपने गाने मिलिनीयर को लेकर भी काफी बाते करी.

हनी सिंह अपने गाने मिलिनीयर की बात करते हुए कहते हैं कि इस गाने से पहले उन्होंने देसी कलाकार गाना बनाया था जिसको हॉलीवुड में शूट किया गया था. वह यह भी कहते हैं कि मिलिनीयर गाने से पहले से उनके सभी गानों में वह एक नॉर्मल इंसान की तरह ही पेश आए है. लेकिन केवल मिलिनीयर में उन्होंने खुद को एक अलग रूप में पेश किया है.

क्यों किया अलग रूप में पेश
इस बात पर हनी सिंह कहते हैं कि इस गाने के बोल और उनका तरीका उन्होंने अपने दोस्तों के कहने पर अपनाया. वह खुद के बारे में बताते हैं कि वह खुद दिल्ली के एक छोटे से इलाके से निकले और इस बुलंदी पर पहुंचे. तो वह चाहते हैं कि हर कोई उनके इस गाने से मोटिवेट हो और अपने जिंदगी में कुछ बड़ा करने की चाह रखें, ताकि वह भी अपनी जिंदगी में बदलाव लेकर आ सके.

क्या कहते हैं बचपन को लेकर
अपने बचपन को लेकर हनी सिंह कहते हैं कि वह बचपन से काफी शरारती थे. साथ ही वह यह भी बताते है कि वह करमपुरा से आते हैं. जहां उतनी सुख-सुविधाएं नहीं. उसी उसी इलाके के बगल में पंजबी बाग था. जो कि एक पॉश इलाका रहा है. जहां लोगों के पास काफी सुख-सुविधाएं होती थी. तो एक मिलिनीयर बनने का सपना उनका आज का नहीं बल्कि बचपन का है.

सम्बंधित ख़बरें

क्या है हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री में
दरअसल हनी सिंह के ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री भी बनी है. जिसका नाम है 'Yo Yo Honey Singh: Famous'. इस डॉक्यूमेंट्री पर बात करते हुए हनी सिंह अपने पहले के बनाए गानों पर बात करते हैं. वह कहते हैं कि उन्होंने जो गाने बनाए उसके जरिए ने अपनी एक छवि तैयार करनी चाही कि हनी सिंह जब कोई काम करता है, तो किस तरह करता है, फिर चाहे वह इश्क हो या ब्रेक अप हो, पार्टी हो या लड़ाई हो. लेकिन डॉक्यूमेंट्री में केवल यह दिखाया गया है कि करमपुरा का हनी सिंह किस तरह की जिंदगी जीता है.

इंडिया टुडे ग्रुप के साथ हनी सिंह करेंगे टूर
हनी सिंह कहते हैं कि वह इंडिया टुडे ग्रुप के साथ मिलकर एक टूर कोलेब करेंगे. वह कहते हैं कि ग्लोरी एलबम के टूर को लेकर वह खोज रहे थे कि किस मीडिया हाउस के साथ टूर किया ताकि वह कुछ बड़ा कर सकें. ऐसे में उन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के साथ टूर करने का फैसला किया. बता दें कि यह टूर फरवरी-मार्च 2025 में होगा.