scorecardresearch

Do Patti Controversy: कृति सेनन और काजोल की फिल्म 2 पत्ती के खिलाफ हरियाणा में महापंचायत, फिल्म से 'हुड्डा' शब्द हटाने की मांग, एक महीने में कार्रवाई का अल्टीमेटम

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई काजोल और कृति सेनन की फिल्म दो पत्ती के खिलाफ हरियाणा के रोहतक में हुड्डा खाप के 45 गांव की महापंचायत हुई.

Do Patti released in Netflix on October 25. (Photo: Netflix) Do Patti released in Netflix on October 25. (Photo: Netflix)
हाइलाइट्स
  • एक महीने में कार्रवाई का अल्टीमेटम

  • दो पत्ती के खिलाफ हरियाणा के रोहतक में हुड्डा खाप की महापंचायत

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई काजोल और कृति सेनन की फिल्म 'दो पत्ती' के खिलाफ हरियाणा के रोहतक में हुड्डा खाप के 45 गांव की महापंचायत हुई. इस महापंचायत में हुड्‌डा खाप ने फिल्म से 'हुड्डा' शब्द हटाने की मांग की है और इसके लिए उन्होंने एक महीने का अल्टीमेटम दिया है.

महापंचायत ने दिया एक महीने का अल्टीमेटम
महापंचायत ने फिल्म का सामाजिक बहिष्कार करने का भी फैसला लिया है. उनका कहना है कि अगर एक महीने में अंदर फिल्म से ये सीन नहीं हटाया जाता तो इसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसे लेकर 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. खाप ने शांति से कानूनी कार्रवाई करने की भी धमकी दी है.

पिछले हफ्ते नेटफ्लिक्स और फिल्म के निर्माताओं को एक कानूनी नोटिस भेजा गया था कि जिसमें हुड्डा शब्द हटाए जाने तक फिल्म की स्ट्रीमिंग बंद करने की मांग की गई थी.

'दो पत्ती' के कौन से डायलॉग पर आपत्ति?
फिल्म में कोर्ट सीन के दौरान शहीर शेख कहते हैं, 'हमारे पड़ोस में हुड्‌डाज रहते हैं. उन्होंने खुले में अपनी बहू को जिंदा जला दिया. मर्डर तो यह है.' हुड्डा खाप को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने मेकर्स पर हुड्डा गोत्र की इमेज को खराब करने का आरोप लगाया था और इस मूवी से 'हुड्डा' शब्द हटाने की मांग की थी.

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है फिल्म
फिल्म में काजोल पुलिस इंस्पेक्टर और वकील के रोल में हैं. वहीं कृति सेनन ने भी डबल रोल किया है. शहीर शेख ने अपनी डेब्यू फिल्म में शानदार काम किया है. कृति सेनन ने इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है.'दो पत्ती' Netflix पर 25 अक्टूबर को स्ट्रीम हुई थी. फिल्म को दर्शकों की तरफ से मिला जुला रिस्पॉन्स मिला.

‘दो पत्ती’ की कहानी क्या है
‘दो पत्ती’ सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. इसकी कहानी देवीपुर की है जहां सौम्या और शैली नाम की दो जुड़वा बहनें रहती हैं. दोनों बहनों को बचपन से ही एक दूसरे से नफरत है. सौम्या की शादी घ्रुव सूद से होती है. इस शादी में सौम्या हर दिन मारपीट का शिकार होती है. लेकिन एक दिन अपनी बहन शैली के साथ मिलकर सौम्या घ्रुव से छुटकारा पाने का प्लान बनाती है. ट्विस्ट और टर्न से घूमती इस फिल्म में डोमिस्टिक वायलेंस पर फोकस किया गया है.