
India Today Conclave 2025 में अभिनेत्री शबाना आज़मी और ज्योतिका के साथ उनकी हाल ही में रिलीज़ हुई नेटफ्लिक्स सीरीज़ डब्बा कार्टेल की निर्माता शिबानी अख्तर भी शामिल हुईं, जब वे 7 मार्च को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2025 में शामिल हुईं. उन्होंने लेडीज़ कार्टेल नामक सत्र में बात की. बातचीत के दौरान शबाना आजमी में बताया कि किस तरह उनकी बहू ने शबाना को डब्बा कार्टेल करने के लिए मनाया.
कैसे बनी शबाना डब्बा कार्टेल का पार्ट
शबाना बताती हैं कि डब्बा कार्टेल एक क्राइम थिल्लर है. और जिस तरह उन्हें शिबानी ने मनाया उनके पास कोई चारा नहीं बचा था. शबाना हंसते हुए बताती हैं कि शिबानी उनका कान पकड़ते हुए कहती थीं कि चलो कर दो ना. शिबानी बताती हैं कि उन्होंने अपने पति फरहान अख्तर को भी बताया कि वह शबाना को इस फिल्म का हिस्सा बनाना चाहती हैं.
क्या बोली शिबानी
वह कहती हैं कि उन्होंने जब फरहान को इस आइडिया के बारे में बताया तो फरहान ने उन्हें कहा कि शबाना से बात कर लें. शिबानी कहती हैं कि वह रोल तो समझे कि शबाना के लिए ही बना था. वह चाहती थी कि शबाना सबसे पहली कास्ट बनें फिल्म की. वह उनके साथ हमेशा से काम करना चाहती थीं.
अन्य कलाकारों को शामिल करने के बारे में बात करते हुए शिबानी ने कहा कि जहां तक अन्य कलाकारों का सवाल है, इसका पूरा श्रेय उन अभिनेताओं को जाता है जिन्हें हमने शामिल किया है. क्योंकि एक कलाकार अच्छी तरह पहचानता है कि किस रोल में कौन बेहतर तरीके से बैठेगा. इस तरह अच्छे किरदारों की एक लिस्ट तैयार हो जाती है और आपकी फिल्म दर्शकों में उत्साह भर देती है.
ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर बोलीं शबाना
कंटेंट में बेहतरी के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म के सवाल पर शबाना का साफ कहना है कि ओटीटी के कारण एक्टर्स में काफी बदलाव आया है. अब वह किसी फिल्म को करने के लिए काफी चूजी हो गए हैं. अब वह अपनी पसंद के किरदार को अपनाते हैं. लेकिन वो कहती हैं कि इस बात में कोई शक नहीं है कि ओटीटी ने साफ कर दिया है कि कंटेंट ही राजा होता है. फिल्मी फ्राइडे वाला मामला ओटीटी में नहीं चलता. ओटीटी में कंटेंट काफी समय तक लोगों के देखने के लिए मौजूद रहता है.