scorecardresearch

IIFA Awards 2025: आईफा के मंच पर दिखेगा राजस्थान का वैभव...जगह-जगह रखी गई आईफा ट्रॉफी की रेप्लिका...मनेगा शोले फिल्म के 50 साल का जश्न

भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित आईफा अवॉर्ड्स 2025 की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं. इस बार का आयोजन राजस्थान की ऐतिहासिक धरती पर होने जा रहा है.

IIFA Trophy replica kept in tourist places in Jaipur IIFA Trophy replica kept in tourist places in Jaipur

भारत में मुंबई के बाद जयपुर दूसरा शहर है, जहां इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड (आईफा) का आयोजन होने जा रहा है. जयपुर के जेईसीसी में 8 और 9 मार्च को होने वाले इस आयोजन की तैयारियां जोरों पर चल रही है. यहां करीब 120 फीट चौड़ाई का स्टेज बनाया जा रहा है. आयोजकों के अनुसार यहां राजस्थान के किले और महलों की तर्ज पर करीब 20 छोटे और एक बड़ा गेट नजर आ रहा है यानी की स्टेज के बैकग्राउंड में राजस्थान की विरासत का टच देने की कोशिश की जा रही है.

आईफा का निमंत्रण पत्र भी बेहद खास है. अब एक वीआईपी एक्सेस ब्रोशर भी सामने आया है. जिसमें ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर टियर पास की सुविधा दी जा रही है. ये पास 6.5 लाख रुपए से लेकर 12.5 लाख रुपए तक की कीमत के हैं. जिसमें फिल्मी सितारों से मिलने का मौका भी मिलेगा. इसके साथ ही, इन वीआईपी एक्सेस पास से आईफा की ट्रॉफी के साथ स्टेज पर फोटो भी ले सकेंगे. साथ ही, बैक स्टेज आईफा का रिहर्सल भी देख सकेंगे. यही नहीं माधुरी दीक्षित के साथ वर्कशॉप में भाग लेने का मौका भी मिलेगा और तो और शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर और करीना कपूर खान से मुलाकात भी कर सकेंगे. 

तैयार हो रहा है आईफा का भव्य स्टेज

8 मार्च का शेड्यूल 

  • आईफा डिजिटल अवार्ड ग्रीन कारपेट - शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक
  • शोभा रियलिटी डिजिटल आईफा अवार्ड - शाम 7:00 बजे
  • आईफा डिजिटल अवार्ड पोस्ट पार्टी - रात 11:00 बजे

9 मार्च का शेड्यूल 

  • आईफा अवार्ड ग्रीन कारपेट - शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक
  • 2025 आईफा नेक्सा अवार्ड - शाम 7:00 बजे
  • आईफा अवार्ड पोस्ट पार्टी - रात 12:00 बजे

क्रिएटिविटी को समर्पित होगा समारोह: 
भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित आईफा अवॉर्ड्स 2025 की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं. इस बार का आयोजन राजस्थान की ऐतिहासिक धरती पर होने जा रहा है. इस बार आईफा अपने 25 सालों के गौरवशाली सफर का जश्न मनाने जा रहा है. आयोजकों के अनुसार, इसके लिए आयोजन स्थल जेईसीसी पर भव्य स्टेज बनाया जा रहा है. यहां शनिवार 8 मार्च को शोभा रियल्टी आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स का आयोजन किया जाएगा.

यह समारोह ओटीटी और डिजिटल एंटरटेनमेंट की क्रिएटिविटी को समर्पित होगा. इसकी होस्टिंग बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और विजय वर्मा करेंगे. जबकि सचिन जिगर, श्रेया घोषाल, मीका सिंह और नोरा फतेही जैसे कलाकारों का आयोजन में परफॉर्मेंस रहेगा. इस आयोजन में उन कलाकारों और निर्माताओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीता है.

देखने को मिलेगी राजस्थान की झलक

9 मार्च को आईफा अवॉर्ड्स की भव्य रात
9 मार्च, रविवार को आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन किया जाएगा. ये शाम भारतीय सिनेमा की उत्कृष्टता को समर्पित होगी, जिसमें बॉलीवुड के नामचीन सितारे शिरकत करेंगे. राजस्थान सरकार और आयोजकों ने मिलकर इस कार्यक्रम को भव्य बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. फैंस अपने पसंदीदा सितारों को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं, जबकि जयपुर इस यादगार आयोजन के लिए पूरी तरह सज-धज कर तैयार हो रहा है.

IIFA की रेप्लिका ट्रॉफी बनी आकर्षण का केंद्र
IIFA अवार्ड समारोह से पहले राजधानी जयपुर में आईफा ट्रॉफी की रेप्लिका पहुंच चुकी है. विश्व प्रसिद्ध आमेर महल के जलेबी चौक में आईफा अवार्ड ट्रॉफी रखी गई है. आमेर महल के अलावा हवा महल, जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर आईफा अवार्ड ट्रॉफी को रखकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है. आईफा ट्रॉफी देसी- विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही है. पर्यटक आईफा ट्रॉफी के साथ सेल्फियां और फोटोग्राफ्स लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

शोले फिल्म के 50 साल का जश्न 
जयपुर में शोले फिल्म की 50 साल का जश्न मनाया जाएगा. आईफा अवार्ड के तहत राज मंदिर सिनेमा में स्पेशल स्क्रीनिंग होगी. राजमंदिर में 9 मार्च को शोले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी, जिसमें कई सिलेब्रिटीज भी शामिल होंगे. राज मंदिर सिनेमा के साथ ही शोले फिल्म को 50 साल पूरे होने जा रहे हैं. शोले फिल्म 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी. राज मंदिर सिनेमा काफी ऐतिहासिक माना जाता है. राज मंदिर सिनेमा का उद्घाटन 1 जून 1976 को हुआ था. शोले और राज मंदिर के 50 साल पूरे होने का जश्न जयपुर के लिए ऐतिहासिक पल होगा. सिनेमा प्रेमियों के लिए राजमंदिर सिनेमा काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.

राज मंदिर के 50 साल पूरे

अवॉर्ड विजेता लगाएंगे पौधे
आईफा के मेंटरशिप में चैलेंज फॉर ग्रीन (CFG) पहल के तहत पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जा रहा है. चैलेंज फॉर ग्रीन के कॉर्डिनेटर प्रांशु भारद्वाज ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल 'एक पेड़ मां के नाम' को फॉलो किया जाएगा. आईफा गार्डन में आईफा अवॉर्ड के पिछले 25 साल में बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाले कलाकारों के नाम से पौधे लगा रहे हैं. इस बार जीतने वाले कलाकारों की माताओं के नाम पर भी एक पेड़ लगाया जाएगा. 

आईफा गार्डन के तहत जेईसीसी और सीतापुरा के क्षेत्र में 15 हजार पौधे लगाए जाएंगे. इनमें अर्जुन, अशोक, बोटल ब्रश, गुलमोहर, इमली, कांजी, केसरिया, नीम, पीपल, शीशम, और सिल्वर ऑक के पौधे लगाए जाएंगे. वहीं, हर एक पौधे पर पौधे लगाने वाले का नाम होगा और उसे क्यूआर कोड दिया जाएगा. इससे उस पौधे की स्थिति को भी लोग किसी भी समय देख सकेंगे. इस अभियान के तहत राजस्थान में एक करोड़ से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे. 

ट्रेवल ट्रेड को मिलेगा बूस्ट: 
पर्यटन विभाग की माने तो पिछले साल राजस्थान में करीब 23 करोड़ पर्यटक आए थे और इस बार आईफा जैसा आयोजन होने के चलते करीब 30 करोड़ पर्यटकों के आने की संभावना है. इससे प्रदेश में फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही, रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे वहीं ट्रेवल ट्रेड को भी बूस्ट मिलेगा.