

राजस्थान की राजधानी जयपुर में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ. इसमें फिल्म 'लापता लेडीज' ने सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीते. इस फिल्म को कुल 10 अवॉर्ड मिले. कार्तिक आर्यन को फिल्म भूल भुलैया 3 के लिए बेस्ट एक्टर और रवि किशन को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला. बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड 'लापता लेडीज' को मिला. करण जौहर और कार्तिक आर्यन ने होस्टिंग की. फिल्म 'भूल भुलैया 3' और फिल्म 'किल' को तीन-तीन अवॉर्ड मिले.
'लापता लेडीज' को मिले 10 अवॉर्ड-
आईफा अवॉर्ड्स में किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' की धूम रही. इस फिल्म को कुल 10 अवॉर्ड मिले. इस फिल्म के लिए किरण राव को बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड मिला. इस फिल्म के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन अवॉर्ड राम संपत को मिला. 'लापता लेडीज' को बेस्ट फिल्म का भी खिताब मिला. इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड नितांशी गोयल और बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस अवॉर्ड प्रतिभा रांटा को मिला. बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड रवि किशन को मिला. इस फिल्म के लिए बेस्ट लिरिक्स अवॉर्ड प्रशांत पांडे और बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड जबीन मर्चेंट को मिला. इस फिल्म के लिए स्नेहा देसाई को बेस्ट स्क्रीनप्ले के अवॉर्ड से नवाजा गया.
'लापता लेडीज' इस साल ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी. लेकिन अवॉर्ड जीतने से चूक गई.
कार्तिक आर्यन बने बेस्ट एक्टर-
कार्तिक आर्यन को फिल्म 'भूल भुलैया 3' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. जबकि बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड लक्ष्य लालवानी को फिल्म 'किल' के लिए दिया गया. फिल्म 'शैतान' की जानकी बोड़ीवाला को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का खिताब मिला. बेस्ट विलेन का अवॉर्ड राघव जुयाल को फिल्म 'किल' के लिए दिया गया.
बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड-
फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' के लिए कुणाल खेमू को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया. बेस्ट सिंगर मेल का अवॉर्ड जुबिन नौटियाल और बेस्ट सिंगर फीमेल का अवॉर्ड श्रेया घोषाल को मिला.
राकेश रौशन को अवॉर्ड-
आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा का अवॉर्ड राकेश रौशन को दिया गया. बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड बॉस्को सीजर को फिल्म 'बैड न्यूज का तौबा तौबा' के लिए मिला.
ये भी पढ़ें: