scorecardresearch

IMDb Web Series: इन वेब सीरीज को मिली है सबसे अच्छी रेटिंग, वीकेंड में इन्हें देखकर करें टाइम पास

Top 5 web series: आईएमडीबी ने पॉपुलर वेब सीरीज की लिस्ट जारी की है, इनमें पंचायत, रॉकेट बॉयज जैसी वेब सीरीज शामिल है. इन वेब सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिला था.

web series web series
हाइलाइट्स
  • एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज में कैंपस डायरीज युवा वर्ग को काफी पसंद आई थी.

  • शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी स्टारर सीरीज ह्यूमन ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया था.

इंटरनेट मूवी डेटाबेस (IMDb) ने अब तक 2022 की शीर्ष 10 भारतीय वेब सीरीज टीवी शो की सूची जारी की है. इन वेब सीरीज आईएमडीबी रेटिंग (IMDb Rating) भी अच्छी मिली है. इन वेब सीरीज को आप अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

Campus Diaries: (9/10)

एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज में कैंपस डायरीज युवा वर्ग को काफी पसंद आई थी. इस सीरीज में हर्ष बेनिवाल, ऋत्विक साहोरी, सलोनी खन्ना, सलोनी गौर और अभिनव शर्मा मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. इस वेब सीरीज को आईएमडीबी पर 9 रेटिंग मिली है.

Rocket Boys: 8.9/10

सोनी लिव की वेब सीरीज ‘रॉकेट ब्यॉज़’ का, जिसमें देशे के दो बड़े साइंटिस्ट डॉ. होमी जहांगीर भाभा और  डॉ. विक्रम साराभाई की कहानी को दिखाया गया है. जो देश में बदलाव लाना चाहते हैं. 1940 से लेकर 1963 तक के भारत की कहानी कहती इस सीरीज को देखते हुए हर सीन आपको उसी दौर में लेकर चला जाता है. आईएमडीबी पर इसकी रेटिंग 8.9 है.

Panchayat: 8.9

अगर आप कभी गांव नहीं गए हैं या आपने कभी भी गांव नहीं देखा है तो वेब सीरीज पंचायत देख डालिए. यह सीरीज फुलेरा गांव पर आधारित है. इसमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुवीर यादव ने जबरदस्त अभिनय अदा किया है. इस वेब सीरीज को 8.9 रेटिंग मिली है.

Human: 8/10

शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी स्टारर सीरीज ह्यूमन ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया था. सीरीज की कहानी फार्मा कंपनियों के ह्यूमन ट्रायल पर आधारित है जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह दवा के ट्रायल करते वक्त ये कंपनियां मानवता को ताक पर रखती हैं. इस वेब सीरीज को 8.0 रेटिंग मिली है.

Apaharan: 8.4/10

अरुणोदय सिंह की वेब सीरीज अपहरण एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर रुद्र श्रीवास्तव की कहानी है. 11 एपिसोड की इस वेब सीरीज का पहला सीजन भी काफी मजेदार था. आईएमडीबी पर इसे 8.4 रेटिंग मिली है. इसके अलावा द ग्रेट इंडियन मर्डर, ये काली काली आंखें, एस्केप लाइव, माई और द फेम गेम को भी सूची में जगह मिली है.