डॉयरेक्टर इम्तियाज अली को उनकी अलग तरह की फिल्मों के लिए जाना जाता है. उनकी फिल्मों में प्यार है, इमोशन है, ब्रेकअप है, पागलपन है. इम्तियाज की फिल्मों के बारे में बहुत कुछ कहा और लिखा जाता है लेकिन उनके खुद के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं इम्तियाज के बारे में कुछ अनजानी बातें.
इम्तियाज का जन्म जमशेदपुर में हुआ था. एक बच्चे के तौर पर वो कभी-कभी अपने पिता के साथ खेतों पर जाया करते थे जिससे वो भारत के हार्टलैंड से कनेक्ट कर पाए. इसकी झलक उनकी फिल्मों में भी साफ तौर पर देखने को मिलती है. बचपन जमशेदपुर में बिताने के बाद वो दिल्ली आ गए और यहां हिंदू कॉलेज में उन्होंने एडमिशन लिया. यहीं से उन्होंने थिएटर करना भी शुरू किया. वैसे तो इम्तियाज डायरेक्टर है लेकिन उन्होंने खूब नाटकों में ऐक्टिंग भी की है.
20 साल पहले लिखी थी हाइवे
इम्तियाज अली आलिया से पहली बार तब मिले थे जब वो 5 साल की थीं. इसके बाद जब कुछ सालों बाद उन्होंने आलिया का स्क्रीन टेस्ट देखा तो उन्होंने उनके साथ फिल्म बनाने की सोची.
रॉकस्टार के लिए पहली पसंद थी दीपिका
वैसे तो रॉकस्टार एक बेहतरीन फिल्म है लेकिन इम्तियाज को लगता है कि उसमें अभी भी कई डिफेक्ट है. इम्तियाज अली हमेशा दीपिका को 'रॉकस्टार' में कास्ट करना चाहते थे लेकिन जैसे-जैसे स्क्रिप्ट आगे बढ़ी, उन्होंने महसूस किया कि 'रॉकस्टार' के कई सीन 'लव आज कल' से मिलते-जुलते हैं, इसलिए उन्होंने अंत में नरगिस को चुना.
टीवी से शुरू किया करियर
इम्तियाज ने अपने करियर की शुरुआत 'कुरुक्षेत्र' और 'इम्तेहान' जैसे टीवी प्रोग्राम से की थी. अपने 'इम्तेहान' के अनुभव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "इसने मुझे अहसास कराया कि ये वही था जो मैं ढूंढ रहा था. इसके बाद मैंने कभी वापस जाने और कुछ और करने के बारे में नहीं सोचा."
'सोचा ना था' बनाने में लगे 4 साल
साल 2005 में इम्तियाज ने 'सोचा ना था' के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही और उन्हें क्रिटिक्स का सामना करना पड़ा. अली ने फिल्म को निर्देशित करने में 4 साल का समय लिया और इस प्रक्रिया के दौरान उन्होंने फिल्म मेकिंग और एडिटिंग के बारे में सीखा. तब उन्होंने 10 स्क्रिप्ट लिखीं, जो बाद में 'जब वी मेट', 'हाईवे' और 'रॉकस्टार' जैसी फिल्में बनीं.
'जब वी मेट' नहीं आई पसंद
साल 2007 में इम्तियाज अली की फिल्म 'जब वी मेट' उनकी जिंदगी की सबसे सफल फिल्मों में से एक है. हालांकि यह फिल्म खुद इम्तियाज को पसंद नहीं है. उन्हें कभी उम्मीद नहीं थी कि फिल्म सफल होगी. उन्होंने कहा, "मुझे फिल्म पसंद नहीं है. इसके स्क्रीनप्ले में बहुत दोष थे. मुझे नहीं पता कि डिसेंट होटल में जाने वाली एक लड़की को अभी भी एहसास नहीं होगा कि वह किस बारे में बात कर रही है. मुझे महसूस हुआ कि कई जगहों पर मैंने एक्टर्स को अच्छे से डॉयरेक्ट नहीं किया खासकर करीना कपूर."
अनुराग कश्यप की फिल्म में आए थे नजर
1993 के मुंबई धमाकों पर अनुराग कश्यप ने एक फिल्म बनाई थी जिसका नाम 'ब्लैक फ्राइडे' था. इस फिल्म में इम्तियाज अली ने एक कैमियो किया था. फिल्म में उन्होंने याकूब मेमन की भूमिका निभाई थी.
इम्तियाज की शादी प्रीति अली से हुई थी लेकिन 2012 में दोनों का तलाक हो गया. उनकी एक बेटी इदा अली है. खबरों के मुताबिक इम्तियाज पाकिस्तानी एक्ट्रेस 'इमान अली' के साथ रिलेशनशिप में थे. हालांकि 2014 में दोनों का ब्रेकअप हो गया.