scorecardresearch

India Today Conclave 2025: कैसे की नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज ब्लैक वारंट की तैयारी... क्या कजिन रणबीर और करीना के स्टारडम का उनके ऊपर पड़ता है प्रभाव... जानें फिल्म इंडस्ट्री में आए नए कपूर Jahan ने क्या दिया जवाब 

Jahan Kapoor At India Today Conclave: इंडिया टुडे कॉनक्लेव में पहुंचे जहान कपूर से जब पूछा गया कि फिल्म इंडस्ट्री में आना और यहां काम करना कितना आसान रहा. इस पर जहान ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए यहां चीजें आसान रही हैं. हां, मुझे कुछ मौके दिए गए थे लेकिन सबकुछ नहीं. 

Jahan Kapoor At India Today Conclave Jahan Kapoor At India Today Conclave

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2025 (India Today Conclave 2025) के मंच पर 8 मार्च को एक्टर जहान कपूर (Jahan Kapoor) दिखे. जहान इन दिनों नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज ब्लैक वारंट में अपने जबरदस्त अभिनय के कारण चर्चा में हैं. इस शो में उन्होंने जेलर सुनील गुप्ता के किरदार को जीवंत कर दिया है. जहान ने ब्लैक वारंट की तैयारी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री में आने तक पर खुलकर बात की. उन्होंने यह भी बताया कि सिर्फ कपूर खानदान में पैदा होने से कुछ नहीं होता.

फिल्म इंडस्ट्री में नया कपूर होना अच्छी और बुरी दोनों बात है
आपको मालूम हो कि कपूर खानदान से जहान हैं. शशि कपूर के पोते जहान हैं. उनके पिता का नाम कुणाल कपूर है. रणबीर कपूर और करीना कपूर उनके कजिन भाई-बहन हैं. जहान के परदादा का नाम पृथ्वीराज कपूर है. जहान फिल्म इंडस्ट्री में आए नए कपूर हैं. इंडिया टुडे कॉनक्लेव में जब जहान से पूछा गया कि आप कपूर खानदान से हैं. इसका फायदा आपको कितना मिलता है.

इस पर जहान ने कहा कि कपूर खानदान में पैदा होना मेरे लिए गर्व की बात है लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में अपना मुकाम बनाने के लिए आपको काम आना चाहिए. उन्होंने कहा, फिल्म इंडस्ट्री में नया कपूर होना अच्छी और बुरी दोनों बात है. ये दो धारी तलवार जैसा है. इसमें प्रेशर है, उम्मीद है, लेकिन साथ ही माफी भी है. चीजें पाने का जरिया भी है. मेरे पेरेंट्स ने मुझे सिखाया है कि कैसे अपने काम के लिए कर्मठ होना जरूरी है.

सम्बंधित ख़बरें

मुझे सीखना पसंद है... मैं काफी पढ़ाकू हूं
फिल्म इंडस्ट्री में आना और यहां काम करना कितना आसान रहा. इस सवाल पर जहान कपूर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए यहां चीजें आसान रही हैं. हां, मुझे कुछ मौके दिए गए थे लेकिन सबकुछ नहीं. मुझे खुद के पैरों पर खड़ा रहने के लिए प्रोत्साहित अलग तरह से किया गया. मुझे थिएटर का एक्सेस था. मैं पृथ्वी थिएटर के साथ गहराई से जुड़ा हुआ हूं. शुरू में मेरे लिए ये फैसला करना मुश्किल था कि असल में मुझे क्या करना चाहिए. मुझे बस ये पता था कि मैं इस जादुई दुनिया का हिस्सा बनना चाहता हूं. मुझे सीखना पसंद है. मैं काफी पढ़ाकू हूं. मैं आज भी पढ़ता हूं, लोगों से बात करता हूं, रिहर्सल व फिल्में देखता हूं और इनसे कुछ न कुछ सिखता हूं. 

फिल्म इंडस्ट्री में अपना कनेक्शन बना रहा हूं खुद  
रणबीर कपूर और करीना कपूर के स्टारडम का जहान के ऊपर क्या प्रभाव पड़ता है. इस सवाल पर जहान ने कहा कि चाहे रणबीर हों या करीना कपूर वो जैसे भी दिखते हैं, वो सभी काफी मेहनती हैं. वो अपने काम के प्रति काफी जुनून रखते हैं. फेम और सेलिब्रिटी उसका एक बाय प्रोडक्ट है तो ये उनकी चिंता का सोर्स नहीं है. जहान ने कहा कि वो अपने कजिन से परिवार के जरिए जरूर जुड़े हुए हैं लेकिन वो बॉलीवुड में खुद के लिए चीजें खुद कर रहे हैं.

इस इंडस्ट्री में अपने कनेक्शन खुद बना रहे हैं. मुझे अपने काम के लिए सराहना पाना पसंद है. मुझे उस समय बहुत अच्छा लगता है जब कोई आकर मेरे काम की सराहना करता है और फिर कहता है कि काम देखने के बाद में पता चला कि आप कपूर परिवार का हिस्सा हो. जहान अपने दादा शशि कपूर से थिएटर करने के लिए प्रेरित हुए. उन्होंने कहा कि मेरी परवरिश स्पॉटलाइट से दूर हुई थी. थिएटर मेरा कनेक्ट था. मैं बचपन में थिएटर जाता था तो पृथ्वी थिएटर मेरा आधार था. फिर बड़े होते-होते मुझे उसमें दिलचस्पी आई. 

ब्लैक वारंट सीरीज मेरी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट
जहान कपूर ने नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज ब्लैक वारंट पर बात करते हुए कहा कि यह मेरी जिदंगी का टर्निंग प्वाइंट है. इस शो में अभिनय करने का मौका मिलने को मैं अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली समझता हूं. जहान ने बताया कि ब्लैक वारंट सीरीज में जेलर सुनील गुप्ता के किरदार को निभाने के लिए मैंने काफी रिसर्च की थी.  मैंने ऑडिशन की कॉल आने से पहले इस किताब के बारे में नहीं सुना था. मुझे ऑडिशन के लिए बताया गया था जब मैं एक सियाचन नाम के प्ले के लिए ओपनिंग कर रहा था. इसके बारे में जानना बहुत दिलचस्प था.

मैंने रिसर्च की. अच्छी बात ये है कि सुनील गुप्ता सर ने कई इंटरव्यू किए हैं. वो मेरा बड़ा सोर्स था. उन्होंने जेल के बारे में बात की. इस सीरीज की खास बात ये है की शायद ही इतने विस्तार से किसी सीरीज या फिल्म में जेल की जिंदगी दिखायी गई हो. जहान ने अपने आगे के भविष्य के बारे में बात करते हुए कहा कि वह खुद को सीरीज के बॉक्स में ढालने नहीं वाले हैं, क्योंकि ये बहुत मुश्किल है लेकिन इंडस्ट्री में वो अपनी जगह बनाने और अलग-अलग चीजें ट्राई करने के लिए उत्साहित हैं.