scorecardresearch

बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड: भारत की ये 4 फिल्में ही हैं 1000 करोड़ क्लब में शामिल, जानें इनके बारे में

भारत की केवल 4 फिल्में ही हैं जिन्होंने 15 दिन में वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ का कलेक्शन किया है. हाल ही मेंं रिलीज हुई यश की फिल्म केजीएफ 2 ने भी कम दिन में ज्यादा कलेक्शन करने का रिकॉर्ड बना लिया है.

movies/Twitter movies/Twitter
हाइलाइट्स
  • इन फिल्मों ने किया रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन

  • ये 4 फिल्में ही हैं 1000 करोड़ क्लब में शामिल

यश की फिल्म केजीएफ 2 भारत ही नहीं दुनियाभर में धमाल मचा रही है. KGF 2 के हिंदी वर्जन से ही कुल 351. 50 करोड़ का कलेक्शन हुआ है. ईद के मौके पर GF 2 की कमाई में भारी उछाल आने की संभावना है.  अपनी रिलीज के दूसरे हफ्ते में केजीएफ 2 1000 करोड़ के क्लब में पहुंच गई है. भारत की केवल 4 फिल्में ही हैं जिन्होंने 15 दिन में वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ का कलेक्शन किया है. इन चार फिल्मों में से तीन साउथ की फिल्में हैं, जबकि हिंदी इंडस्ट्री की सिर्फ दंगल ही ये आकंड़ा पार कर सकी है.

दंगल
आमिर खान की फिल्म 'दंगल' पहली बॉलीवुड फिल्म थी जिसने 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री ली थी. 'दंगल' को करीब 9 हज़ार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. नितेश तिवारी के निर्देशिन में बनी इस फिल्म में आमिर खान के अलावा फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और साक्षी तंवर मुख्य भूमिका में थे.


बाहुबली 2 
एस एस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 ने भी कम दिन में 1000 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस फिल्म के बाद प्रभास पैन इंडिया स्टार बन गए. यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म का हर किरदार अपने आप में बेहतरीन था और फिल्म के हर एक सीन को दर्शकों ने पसंद किया था.


आरआरआर
एस एस राजामौली निर्देशित और रामचरण, जूनियर एनटीआर अभिनीत फिल्म आरआरआर ने 16 दिन में 1000 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. इस फिल्म का बजट 550 करोड़ रुपये था. फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स बेहद दमदार थे. राम चरण व जूनियर एनटीआर ने फिल्म में शानदार अभिनय किया है.


केजीएफ 2
14 अप्रैल को रिलीज हुई यश की फिल्म ने अब तक 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. हर तरफ इसी फिल्म की चर्चा है. फिल्म में यश के अलावा संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, मालविका अविनाश, प्रकाश राज, जॉन कोकेन और सरन भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है.

बात करें दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर है जेम्स कैमरून की अवतार, दूसरे नंबर पर है एवेंजर्स एंडगेम, तीसने नंबर पर है टाइटैनिक चौथे और पांचवे नंबर पर स्टार वॉर्स VII, एवेंजर्स इनफिनिटी है.