इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहे सॉन्ग ‘कच्चा बादाम’ (Kacha Badam) के सिंगर भुबन बड्याकर सोमवार को एक हादसे में जख्मी हो गए. दरअसल, यह घटना उस समय हुई जब वह अपनी पुरानी कार चलाना सीख रहे थे, जिसे उन्होंने खरीदा था. वायरल सिंगर को एक्सीडेंट के बाद सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में ले जाया गया. बता दें, उनको सीने में चोट लगी है.
साल का सबसे ज्यादा वायरल होने वाला गाना कच्चा बादाम
गौरतलब है कि भुबन का गाना कच्चा बादाम साल का अब तक का सबसे ज्यादा वायरल होने वाला गाना बन गया है. इस गाने पर सभी लोग डांस कर रहे हैं और रील्स बना-बनाकर पोस्ट कर रहे हैं. हाल ही में, उन्हें एक्टर नील भट्टाचार्य की इंस्टग्राम रील में डांस करते देखा गया था. इसमें वे अपने ही गाने कच्चा बादाम पर हुक स्टेप कर रहे थे.
नील भट्टाचार्य ने अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा, "उस आदमी के साथ जिसने यह गाना गाया है. इस जेम को सपोर्ट करें... इनसे मिलकर काफी खुशी हुई है.
फेमस होने पहले बेचा करते थे मूंगफली
आपको बता दें, भुबन बड्याकर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रहने वाले हैं. फेमस होने से पहले वे मूंगफली बेचा करते थे. उनके दो बेटे और एक बेटी है. एक दिन उन्होंने अचानक ही लोगों का ध्यान खींचने के लिए कच्चा बादाम गाना अपने सुरों में गाया, जिसके बाद किसी ने उसे रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. अपलोड होते ही ये गाने वायरल हो गया. अब इसपर लाखों रील्स बनाये जा चुके हैं. सोशल मीडिया पर बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी इस गाने का हुक स्टेप करके वीडियो अपलोड कर रहे हैं.