scorecardresearch

International Dance Day: भारत के लोकप्रिय डांसर्स के बारे में कितना जानते हैं आप?

हर साल 29 अप्रैल को International Dance Day मनाया जाता है. इसका उद्देश्य दुनिया के सभी डांसर्स का प्रोत्साहन बढ़ाना और इसके सभी स्वरूपों के प्रति जागरूकता फैलाना है.

हाइलाइट्स
  • आज मनाया जा रहा इंटरनेशनल डांस डे

  • हर साल 29 अप्रैल को मनाया जाता है इंटरनेशनल डांस डे

29 अप्रैल को इंटरनेशनल डांस डे (International Dance Day) मनाया जाता है. डांसर जीन जार्ज नावेरे के जन्मदिन पर UNESCO के इंटरनेशनल थिएटर इंस्टीट्यूट की अंतरराष्ट्रीय डांस कमेटी ने 29 अप्रैल 1982 को यह दिन मनाने को घोषणा की थी. तब से लेकर आज तक हर साल International Dance Day मनाया जाता है. 

डांस केवल मनोरंजन का एक साधन नहीं है बल्कि यह भावनाओं को अभिव्‍यक्‍त करने का जरिया भी रहा है. लच्छु महाराज, पंडित बिरजू महाराज,मृणाली साराभाई ने पूरी दुनिया को डांस सिखाया है. हिंदी सिनेमा में सरोज खान, प्रभु देवा, गणेश आचार्य जैसे कई कोरियोग्राफर्स रहे हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा से कई सितारों को ट्रेंड किया. चलिए जानते हैं बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन डांसर्स के बारे में...

 

हेमा मालिनी

एक्ट्रेस होने के साथ-साथ हेमा मालिनी एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर हैं. उन्होंने भरतनाट्यम का प्रशिक्षण लिया है. हेमा मालिनी बेहतरीन कुचिपुड़ी डांसर भी हैं. हेमा अपने डांस का प्रदर्शन अक्सर बैले और स्टेज शो में करती रहती हैं. 

 

माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित की गिनती हिंदी सिनेमा की उन अभिनेत्रियों में होती है जिसे एक्टिंग के अलावा डांस भी बहुत अच्छे से आता है. माधुरी पंडित बिरजू महाराज को अपना गुरु मानती हैं. पंडित बिरजू का मानना था कि माधुरी भी मीना कुमारी और वहीदा रहमान जैसी ही बेहतरीन डांसर हैं.

 

मलाइका अरोड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस और एक बेहतरीन डांसर मलाइका अरोड़ा ने अपने डांस से स्टेज पर हमेशा ही आग लगाने का काम किया है. उन्होंने कई फिल्मों में लोकप्रिय डांस नंबर किए हैं. मलाइका के डांस मूव्स के लोग बहुत दीवाने हैं. 46 की उम्र में भी वह स्टेज परफॉर्म करते समय काफी ज्यादा एनर्जेटिक लगती हैं.

 

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी अपने स्टाइलिश अंदाज के साथ-साथ बेहतरीन डांस के लिए भी खास पहचान रखती हैं. वह कई डांस शोज जज कर चुकी हैं. 1999 में आई फिलम शूल के गाने ‘मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने’ में शिल्पा ने जिस तरह से ठुमके लगाए थे, वैसा शायद ही कोई और लगा सकता है.

 

नोरा फतेही

नोरा फतेही बेहतरीन बैले डांसर हैं. और यूथ के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर भी हैं. उनका कोई भी गाना ऐसा नहीं है जो वायरल नहीं हुआ है. दिलबर का रिमिक्स वर्जन हो या फिर नाच मेरी रानी हो, नोरा ने अपने हर गाने में डांस से सभी को दीवाना बनाया है.