Sailesh Lodha: खबरों के मुताबिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेहता साहब यानी शैलेश लोढ़ा जल्द ही शो को अलविदा कहने वाले हैं. मेहता साहब यानी शैलेश लोढ़ा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से खूब नाम तो कमाया ही है साथ ही वो एक बेहतरीन लेखक और होस्ट भी हैं. आईये शैलेश लोढ़ा के बारे में कुछ दिलचस्प बातें जान लेते हैं.
कौन हैं शैलेश लोढ़ा?
शैलेश लोढ़ा का जन्म 8 नवंबर 1969 में राजस्थान के जोधपुर में हुआ था. शैलेश ने बीएससी की पढ़ाई की है. शैलेश को कविताएं भी लिखते हैं. शैलेश शो कॉमेडी सर्कस में भी नजर आ चुके हैं. आपने शैलेश को प्रोग्राम होस्टिंग के दौरान कविता पढ़ते हुए जरूर देखा होगा. शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में भी शैलेश लोढ़ा ने लेखक की भूमिका निभाई . दूसरी तरफ शैलेश की पत्नी स्वाति लोढा भी पेशे से लेखक हैं.
मल्टीटैलेंटेंड हैं शैलेश लोढ़ा
साल 2012-13 में शैलेश लोढ़ा ने 'वाह-वाह क्या बात है' सीरियल को होस्ट किया . फिर 2014-15 में शैलेश लोढ़ा ने 'बहुत खूब' शो को भी होस्ट किया. शैलेश ने 2019 में आई फिल्म 'विग बॉस' में राखी सांवत और सुनिल पाल के साथ काम किया .
शो से विदाई की सच्चाई
खबरों आ रही हैं कि शैलेश लोढ़ा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)को अलविदा कहने जा रहे हैं, लेकिन ये सच्चाई नहीं है. दरअसल शो के प्रोड्यूसर इस बात को महज एक अफवाह बताया है. शैलेश पिछले 14 साल से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में काम कर रहे हैं.