विवादास्पद पूर्व आईपीएल कमिशनर ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन के साथ एक के बाद एक तस्वीरें पोस्ट करके सबको हैरानी में डाल दिया. ललित मोदी ने अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को अपना 'बेटर हाफ' बताते हुए ट्विटर पर कई सारी तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने ट्वीट किया, ''अभी-अभी मालदीव का दौरा पूरा किया है. लंदन लौटने पर 'नए जीवन' की प्रतीक्षा कर रहा हूं.''
इसके बाद से लोग उनकी शादी को लेकर चर्चा करने लगे. हालांकि बाद में एक-दूसरे ट्वीट के जरिए ललित मोदी ने साफ किया कि अभी दोनों सिर्फ एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और बहुत जल्द शादी भी करेंगे.
कहा- जल्द करेंगे शादी
ललित मोदी ने लिखा, "क्लैरिटी के लिए बता दूं कि हम दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे हैं. अभी शादी नहीं की है. हां, लेकिन जल्द ही ऐसा करेंगे." ललित मोदी द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में वो और सुष्मिता रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. इसी के साथ ललित मोदी ने अपना इंस्टाग्राम बायो और प्रोफाइल पिक्चर भी बदल ली. इंस्टाग्राम बायो में ललित मोदी ने लिखा है कि उन्होंने नए जीवन की शुरुआत की है, वह भी सुष्मिता सेन के साथ. सुष्मिता सेन को ललित मोदी ने अपना पार्टनर इन क्राइम बताया.
इससे पहले सुष्मिता सेन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मालदीव और सार्डिनिया में अपनी छुट्टियों की कई तस्वीरें पोस्ट की थीं. मालदीव में छुट्टियां मनाने के दौरान ललित मोदी द्वारा सेन के साथ तस्वीरें पोस्ट करने के साथ अब ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों वहां एक साथ थे.
एक मैच में देखे गए थे साथ
बता दें कि इससे पहले साल 2010 के आईपीएल सीजन के दौरान ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ एक मैच देखने आए थे. यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)और डेक्कन चार्जर्स (Deccan Chargers) के बीच 1 अप्रैल, 2010 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया था.
रोहमन शॉल को डेट कर रही थीं सुष्मिता
बता दें कि सुष्मित सेन इससे पहले रोहमन शॉल को डेट कर रही थी, जिनसे उन्होंने हाल ही में ब्रेकअप किया था. एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दोनों ने सहमति से अलग होने की बात कही थी और कहा था कि दोनों दोस्त रहेंगे. रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन की उम्र में 15 साल का फर्क है. दोनों ने तीन साल तक एक दूसरे को डेट किया.
लंदन भाग गए थे ललित मोदी
बता दें कि ललित मोदी की उम्र 56 साल है. उनको अपने इसी हैरान करने वाले अंदाज के लिए जाना जाता है. ललित मोदी आईपीएल के फाउंडर हैं और किसी न किसी कारण से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. ललित मोदी इस समय लंदन में हैं. आईपीएल में हुए विवाद के बाद उन्हें भारत छोड़कर भागना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: