महाठग सुकेश चंद्रशेखर के काले धंधों में सहयोगी होने की आरोपी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम मानत मिल गई है. जैकलीन की ओर से नियमित जमानत अर्जी पर फैसला आने तक अंतरिम जमानत की मांग की गई थी. अगली सुनवाई 22 अक्टूबर को होगी. सुकेश के साथ ही ठगी और अन्य आर्थिक लेनदेन के मामले में आरोपी में पिंकी ईरानी भी कोर्ट में मौजूद रही. हालांकि पिंकी ईरानी को पहले ही जमानत मिली हुई है. इससे पहले 1 नवंबर को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने एक्ट्रेस की अंतरिम जमानत 15 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी थी. ईडी की तरफ से इस जमानत याचिका का विरोध किया गया था और ईडी ने अपने दलील में कहा था कि अगर जैकलीन को जमानत मिलती है तो इस मामले में जांच में असर पड़ेगा.
200 करोड़ों की मनी लॉन्ड्रिंग केस में है आरोपी
सुकेश चंद्रशेखर पर आरोप है कि उसने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह और मालविंदर सिंह को जेल से बाहर निकलवाने का झांसा देकर उनकी पत्नियों से 200 करोड़ से अधिक की ठगी की. उसकी इस धोखाधड़ी में तिहाड़ जेल के कई अफसर भी शामिल थे. ईडी ने जब सुकेश की प्रॉपर्टी सीज की तो उसके संपर्क में आए लोगों से भी पूछताछ की गई. इसी पूछताछ में जैकलीन फर्नांडिस का नाम भी सामने आया था. सुकेश ने जैकलीन को करोड़ों रुपये के तोहफे दिए थे. जैकलीन और सुकेश की कुछ फोटोज सामने आई थीं, जिनसे साफ हो गया था कि जैकलीन और सुकेश रिलेशनशिप में थे.
जैकलीन को थी सुकेश के काले कारनामों की जानकारी
ईडी ने अपनी चार्जशीट में जैकलीन को भी आरोपी बताया है. ईडी का आरोप है कि पिंकी ईरानी ने ही सुकेश चंद्रशेखर से जैकलीन की मुलाकात कराई थी. पिंकी ईरानी ने अपने बयान में बताया था कि जैकलीन को पता था कि सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपये की ठगी केस में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है. इसके बावजूद उन्होंने सुकेश से करोड़ों के तोहफे लिए. ED के मुताबिक सुकेश के 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली मामले में जैकलीन अहम गवाह हैं.