रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. इस कॉमेडी फिल्म के जरिए रणवीर एक सोशल मैसेज भी लेकर आ रहे हैं. रणवीर की इस फिल्म का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. अब ट्रेलर लॉन्च के बाद तो इस फिल्म से उम्मीदें और ज्यादा बढ़ गई है.
क्या है फिल्म का सोशल मैसेज?
इस फिल्म के जरिए रणवीर कन्या भ्रूण हत्या पर सोशल मैसेज दे रहे हैं. ट्रेलर की शुरुआत में गांव के सरपंच के सामने एक बच्ची गुहार लगाते हुए कहती है, "स्कूल के सामने लड़के शराब पीकर लड़कियों को परेशान करते हैं...तो आप शराब बैन कर दो". इसपर बोमन ईरानी के जवाब को सुनकर आप चौंक जाएंगे. इस फिल्म में रणवीर एक बच्ची के पिता बने हैं. इस फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ कन्या भ्रूण हत्या का सोशल मैसेज भी दिया गया है. फिल्म की कहानी में लड़का-लड़की के भेदभाव को दिखाया गया है.
13 मई को रिलीज हो रही है फिल्म
फिल्म में रणवीर के साथ शालिनी पांडे उनकी पत्नी की भूमिका में हैं. बोमन ईरानी रणवीर के पिता और रत्ना पाठक उनकी मां के रोल में हैं. ये फिल्म यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी है, जिसे दिव्यांग ठक्कर ने डायरेक्ट किया है. बतौर डायरेक्टर ये दिव्यांग की पहली फिल्म है. ये फिल्म इसी साल 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.