अपने 20 साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद 52 वर्षीय अभिनेत्री-गायक जेनिफर लोपेज और 49 वर्षीय अभिनेता बेन एफ्लेक ने आखिरकार लास वेगास में शादी कर ली. जेएलओ के नाम से मशहूर जेनिफर लोपेज ने सोशल मीडिया पर अपना नाम बदलकर जेनिफर एफ्लेक कर लिया है. दोनों की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इससे पहले दोनों ने अपनी सगाई की घोषणा इसी साल अप्रैल के महीने में की थी.
पहले की सगाई फिर तोड़ी
कपल ने 2002 में सगाई की थी लेकिन एक साल बाद ही दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. दोनों की अलग-अलग पार्टनर्स के साथ शादियां हुईं, बच्चे भी हुए लेकिन पिछले साल दोनों फिर साथ आए और अब पति पत्नी बन गए हैं. फैंस लंबे समय से इन दोनों की की शादी का इंतजार कर रहे थे.
कैसे शुरू हुई लव स्टोरी
90 के दशक की यह जोड़ी 2002 में फिल्म गिगली के सेट पर मिली थी. उस समय जेनिफर की शादी उनके दूसरे पति क्रिस जुड से हुई थी.बेन ने एक इंटरव्यू में पहली बार जेनिफर के लिए अपने प्यार का इजहार किया था, उन्होंने कहा था, आपके साथ काम करना सम्मान और खुशी के अलावा और भी बहुत कुछ है. उसी साल जेनिफर ने अपने दूसरे पति क्रिस को तलाक दे दिया और बेन के साथ सरप्राइज बर्थडे पार्टी में नजर आईं. इसके बाद से ही दोनों के अफेयर की खबरें वायरल होने लगीं.
बेहद रोमांटिक अंदाज में बेन ने जेनिफर को किया था प्रपोज
बेन ने 2002 में जेएलओ को 6.1 कैरेट गुलाबी हीरे की अंगूठी के साथ प्रपोज किया था. जेनिफर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब बेन ने उन्हें प्रपोज किया तो वह रोने लगीं थीं. जेनिफर ने पहले किसी के लिए ऐसा महसूस नहीं किया था. दोनों एक साल साथ रहे. सितंबर 2003 में शादी से ठीक एक दिन पहले कपल ने शादी टाल दी. उस वक्त दोनों के रिश्ते के बारे में काफी कुछ लिखा गया था. और आखिरकार चार महीने बाद 2004 की शुरुआत में कपल ने अपनी राहें अलग कर लीं. बेन से अलग होने के बाद जेनिफर ने मार्क एंटनी के साथ शादी कर ली. कपल के जुड़वा बच्चे भी हुए. 2011 में दोनों अलग हो गए. जेनिफर से सगाई टूटने के बाद बेन ने 2005 में जेनिफर गार्नर से शादी कर ली थी. बेन और गार्नर के 3 बच्चे हैं. साल 2018 में दोनों का तलाक हो गया.