scorecardresearch

तो क्या 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो छोड़ देंगे जेठालाल!  जानिये क्या है सच्चाई

TMKOC Update: यह एक अफवाह फैली कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सबसे लोकप्रिय कलाकार जेठालाल यानि की दिलीप जोशी (Dilip Joshi) शो को छोड़ने वाले हैं. इससे फैंस को काफी निराशा हुई. लेकिन क्या जेठालाल शो छोड़ रहे हैं या नहीं इसको लेकर उन्होंने सारी बातें साफ कर दी है.

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी
हाइलाइट्स
  • जेठालाल के शो छोड़ने की अफवाह

  • दिलीप जोशी ने खुद दिया इसका जवाब

  • शो में बदल चुके हैं कई कलाकार

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Update: 2008 में शुरू हुए शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल के देश दुनिया में लाखों-करोडों फैंस है. अपनी गजब की एक्टिंग से फैंस के दिल पर अमिट छाप छोड़ने वाले दिलीप जोशी यानि जेठालाल शुरू से इस शो का हिस्सा बने हुए हैं. इस शो में कई कलाकार आए और गए लेकिन जेठालाल की वजह से दर्शक ये शो आज भी खूब पसंद करते हैं. जेठालाल और बबीता जी के बीच प्यार भरी बातें दर्शक खूब चाव से देखना पसंद करते हैं.

जेठालाल का शो छोड़ना नहीं बर्दाश्त कर पाएंगे फैंस!
इस शो में टप्पू से लेकर अंजलि भाभी, रोशन सिंह सोढ़ी से लेकर रोशन भाभी तक कई कलाकार बदल चुके हैं. लेकिन, फिर भी ये शो लगातार ऊंचाइयां चढ़ता गया. दर्शक शायद से बर्दाश्त नहीं कर पाएं कि कभी जेठालाल ये शो छोड़ सकते हैं. इसके बारे में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के निर्माता आसित कुमार मोदी से जब पूछा गया था कि कई कलाकार बदल गए लेकिन कभी जेठालाल शो छोड़ते हैं तो क्या होगा, उन्होंने कहा था-"जब शो शुरू हुआ था तब ज्यादातर कलाकार नए थे. लेकिन, उनकी नजर उनके ओपनिंग बैट्समैन, बॉलर और विकेटकीपर जेठालाल यानि की दिलीप जोशी (Dilip Joshi) पर टिकी थी. अगर दिलीप जोशी ये शो छोड़ते हैं तो वे शो बंद करके घर चले जाएंगे".

'जिस दिन लगेगा शो का आनंद नहीं ले रहा, आगे बढ़ जाऊंगा'
अब इसको लेकर एक बार खूब चर्चा हो रही है कि क्या दिली जोशी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो छोड़ देंगे. उन्होंने एक हाल ही में शो के लेकर द टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, "शो का हिस्सा बनना मजेदार है. मैं जब तक इसका आनंद ले रहा हूं, करता रहूंगा. जिस दिन मुझे लगेगा कि मैं इस शो का आनंद नहीं ले रहा. मैं उस दिन आगे बढ़ जाउंगा."

ठुकरा दिए कई ऑफर
दिलीप जोशी ने साथ ही कहा-"मुझे कई शो ऑफर किए गए लेकिन मैंने वह लेने से मना कर दिया". उन्होंने आग कहा-"जब ये शो अच्छा कर रहा है, तो क्यों बेवजह इसे किसी और चीज के लिये छोड़ा जाए. इस शो की वजह मुझे लोगों का बहुत प्यार मिला. इसे मैं बिना कारण बर्बाद नहीं करना चाहता". पूरे इंटरव्यू में उन्होंने साफ कर दिया कि जब तक कोई बड़ी वजह सामने नहीं हो, वो इस शो को छोड़कर नहीं जाएंगे.