अमेजन प्राइम की सीरीज पंचायत में सचिव जी उर्फ अभिषेक त्रिपाठी के रोल में हम सभी का दिल जीतने के बाद जितेंद्र कुमार अब नेटफ्लिक्स की फिल्म 'जादूगर' में नजर आने वाले हैं.
नेटफ्लिक्स पर आने वाली इस फिल्म में जितेंद्र एक छोटे शहर के जादूगर के रूप में नजर आएंगे. समीर सजेना के निर्देशन और विश्वपति सरकार की लिखी गई इस फिल्म का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 15 जुलाई को होगा. नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर इस बात की जानकारी दी है. जिसमें कैप्शन लिखा है, "देवियों और सज्जनों, तालियों के साथ स्वागत करिए, नीमच के प्यारे जादूगर का. अपना जादू ले कर आ रहे हैं 15 जुलाई को, केवल नेटफ्लिक्स पर! #जादूगर ऑन नेटफ्लिक्स."
इस फिल्म में जितेंद्र मैजिक मीनू का किरदार निभाने वाले हैं. वह मध्य प्रदेश के एक छोटे से शहर नीमच में एक जादूगर है, जिसे अपनी पसंद की लड़की से शादी करने के लिए एक स्थानीय फुटबॉल टूर्नामेंट जीतना है. मोटे तौर पर बात करें तो जादूगर एक छोटे शहर के जादूगर की कहानी है, जिसे फुटबॉल ने बिल्कुल रुचि नहीं है. लेकिन अपने जिंदगी के प्यार से शादी करने के लिए उसे एक स्थानीय टीम को टूर्नामेंट के फाइनल में ले जाना है. अब फिल्म में जादूगर को उसके जिंदगी का प्यार मिलेगा या नहीं, ये को सीरीज आने के बाद ही पता चलेगा.
जादूगर में जितेंद्र कुमार के अलावा, अरुशी शर्मा, जावेद जाफरी, विक्रम मालती, गणेश देवकर, ध्रुव ठुकराल और अजीत सिंह पलावत भी नजर आएंगे.