scorecardresearch

कौन हैं जॉन क्रॉसिंस्की, जिन्हें People magazine ने बताया 'दुनिया का सबसे सेक्सी मैन'

पॉपुलर अमेरिकी अभिनेता और फिल्म निर्माता जॉन क्रॉसिंस्की को द ऑफिस में जिम हैल्पर्ट की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. इसके अलावा जॉन ने 2018 की थ्रिलर ए क्वाइट प्लेस और इसके सीक्वल में अपनी पत्नी एमिली ब्लंट के साथ निर्देशन और अभिनय किया है.

Hollywood heartthrob John Krasinski named 'Sexiest Man Alive' 2024 Hollywood heartthrob John Krasinski named 'Sexiest Man Alive' 2024
हाइलाइट्स
  • दुनिया का सबसे सेक्सी पुरुष हैं जॉन क्रॉसिंस्की

  • जॉन के एक्टर होने के साथ-साथ शानदार निर्देशक भी हैं.

पीपल मैगजीन ने अमेरिकी एक्टर जॉन क्रासिंस्की को 2024 का Sexiest Man Alive चुना है. क्रासिंस्की ने पिछले साल के विनर पैट्रिक डेम्पसी की जगह ली. इस खिताब के मिलने के बाद से फैंस उन्हे बधाई दे रहे हैं.

कौन हैं एक्टर जॉन क्रासिंस्की
पॉपुलर अमेरिकी अभिनेता और फिल्म निर्माता जॉन क्रॉसिंस्की को द ऑफिस में जिम हैल्पर्ट की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. इसके अलावा जॉन ने 2018 की थ्रिलर ए क्वाइट प्लेस और इसके सीक्वल में अपनी पत्नी एमिली ब्लंट के साथ निर्देशन और अभिनय किया है.

टाइटल मिलने के बाद हो गए थे ब्लैकआउट 
जब क्रासिंस्की को यह खबर मिली कि वे 2023 के Sexiest Man Alive पैट्रिक डेम्पसी (Patrick Dempsey) की जगह लेंगे, तो उन्हें लगा की कोई उनसे मजाक कर रहा है. उन्होंने मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वह ये बात सुनकर ब्लैकआउट हो गए थे.

पत्नी एमिली ब्लंट पति के टाइटल से खुश 
क्रासिंस्की ने मैगज़ीन से से बात करते हुए कहा कि उम्मीद है कि उनकी पत्नी और हॉलीवुड की आइकॉन एमिली ब्लंट अब उनके घर को मैगज़ीन के कवर से सजाएंगी. क्रासिंस्की ने मैगजीन से बातचीत में बताया कि उनकी शादी ने उन्हें हमेशा सीखने और खुद को बेहतर बनाने का अवसर दिया है, जिसके लिए वे अपनी पत्नी के बहुत आभारी हैं. बता दें, ब्लंट और क्रॉसिंस्की की पहली मुलाकात 2008 में हुई थी और दो साल बाद इटली के लेक कोमो में दोनों ने शादी कर ली. कपल की की दो बेटियां हैं- हेजल और वायलेट.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by People Magazine (@people)

 

जॉन क्रासिंस्की के कई यादगार रोल
क्रासिंस्की का द ऑफिस शो में जिम का किरदार उनके फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय है. इसके अलावा, वे टॉम क्लैंसी की जैक रायन सीरीज़ में भी नजर आ चुके हैं. एक्टिंग के साथ-साथ उन्होंने बतौर लेखक, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी नाम कमाया है. उनकी लोकप्रिय फिल्मों में A Quiet Place फ्रेंचाइज़ और हाल ही में आई IF शामिल हैं. उनकी अगली फिल्म में वे नेटली पोर्टमैन के साथ Fountain of Youth में दिखेंगे, जो एक एक्शन हीस्ट फिल्म है.

सेक्सी मैन अलाइव खिताब का 40 साल का इतिहास
People मैगज़ीन का Sexiest Man Alive का खिताब इस साल अपनी 40वीं सालगिरह मना रहा है. क्रॉसिंस्की से पहले पैट्रिक डेम्पसी (2023), क्रिस इवान (2022), पॉल रुड (2021), माइकल बी जॉर्डन (2020), जॉन लीजेंड (2019) और इदरीस एल्बा (2018) को पीपल मैगजीन द्वारा सेक्स मैन अलाइव चुना जा चुका है.