scorecardresearch

27 करोड़ रुपए से ज्यादा में बिकी जॉनी डेप की बनाई पेंटिंग्स, चंद घंटों में हो गई थीं Out of Stock

जॉनी डेप ने गुरुवार सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके बताया था कि उनके 780 आर्ट पीस कैसल फाइन आर्ट में ऑनलाइन बिक्री के लिए जा रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि गुरुवार शाम तक ही ये सभी आर्ट पीस Out of Stock हो गए थे.

Johnny Depp (Photo: Instagram/@johnnydepp) Johnny Depp (Photo: Instagram/@johnnydepp)
हाइलाइट्स
  • जॉनी डेप के कलेक्शन का नाम था "फ्रेंड्स एंड हीरोज"

जॉनी डेप ने गुरुवार को यूके गैलरी चेन के जरिए हॉलीवुड और रॉक आइकन्स के अपने प्रिंटों के कलेक्शन लगभग 3.5 मिलियन डॉलर में बेचा है. 59 वर्षीय 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' स्टार ने अपनी पहली पत्नी 36 वर्षीय अभिनेत्री एम्बर हर्ड के साथ कानूनी लड़ाई में लाखों रुपये खर्च किए हैं. डेप ने गुरुवार सुबह इंस्टाग्राम पर जानकारी दी कि उनके प्रिंट कैसल फाइन आर्ट में ऑनलाइन बिक्री के लिए जा रहे हैं. 

कैसल फाइन आर्ट यूके गैलरीज़ का एक नेटवर्क चलाता है. आर्ट रिटेलर ने सिंगर बॉब डायलन के चित्र पर काम करते हुए डेप की एक तस्वीर पोस्ट की. पोस्ट में लिखा गया कि "फ्रेंड्स एंड हीरोज" नामक यह प्रिंट कलेक्शन, "उन लोगों के लिए एक वसीयतनामा था जिन्हें वह अच्छी तरह से जानते हैं और वे लोग, जिन्होंने उन्हें व्यक्तिगत तौर पर प्रेरित किया है."

780 आर्ट पीस हुए आउट ऑफ स्टॉक
डेप के मुताबिक, उनकी पेंटिंग्स उनकी जिंदगी को घेरे हुए हैं. लेकिन उन्होंने इन पेंटिंग्स को अपने तक ही सीमित रखा और खुद को सीमित कर लिया. किसी को भी खुद को सीमित नहीं करना चाहिए. उनकी पेंटिंग्स में डायलन, दिवंगत अभिनेत्री एलिजाबेथ टेलर, अभिनेता अल पचिनो और रोलिंग स्टोन कीथ रिचर्ड्स को दर्शाया गया है. 

गैलरी चेन ने बाद में एक ट्वीट पोस्ट करते हुए कहा कि जॉनी डेप के कारण इंटरनेट ब्रेक हो गया है और हाई डिमांड से वेबसाइट क्रैश हो गई है. गुरुवार शाम तक सभी प्रिंट "आउट ऑफ स्टॉक" हो गए थे. उनके 780 आर्ट पीस थे. 

जून में जीता मानहानि का केस
जून में डेप ने संयुक्त राज्य अमेरिका में हर्ड के खिलाफ मानहानि का केस जीता. जिसमें उन्होंने 10 मिलियन डॉलर बतौर हर्जाना जीते जबकि काउंटर-सूइंग के बाद हर्ड ने हर्जाने में सिर्फ 2 मिलियन डॉलर जीते. हर्ड ने जूरी ट्रायल के फैसले के खिलाफ अपील कर रही हैं. 

डेप ने इस महीने अंग्रेजी रॉकर जेफ बेक के साथ एक एल्बम जारी किया है. जिसे आलोचकों से काफी खराब समीक्षा मिली लेकिन यूके में इसने टॉप 40 में जगह बना ली.