scorecardresearch

बॉलीवुड सिंगर केके ने एक से एक सुपरहिट गाने गाए, शुरुआती दिनों में की थी सेल्समैन की नौकरी

Journey of Singer KK: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर केके का कोलकाता में निधन हो गया. केके ने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने गाए थे.

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का निधन बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का निधन
हाइलाइट्स
  • मशहूर सिंगर केके का निधन

  • दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

बॉलीवुड सिंगर केके उर्फ कृष्णकुमार कुन्नथ का कोलकाता में निधन हो गया. जिस वक्त उनको दिल का दौरा पड़ा, उस वक्त केके लाइव परफॉर्म कर रहे थे. फौरन केके को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.

केके का सफर-
केके का जन्म 23 अगस्त 1968 में केरल में हुआ था. उनके पि्ता का नाम सीएस नायर और मां का कनाकवाल्ली था. केके का बचपन से सिंगर बनने का शौक था. केके की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई दिल्ली के माउंट सेंट मारी स्कूल में हुई. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. केके ने होटल इंडस्ट्री में 8 महीने तक सेल्समैन की नौकरी भी की. लेकिन उनका मन नौकरी में नहीं लगा. इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी. इसके बाद केके म्यूजिक में दिल लगाने लगे. उन्होंने की-बोर्ड खरीदा और शिबानी कश्यप और साईबल बासु के साथ मिलकर जिंगल्स बनाने लगे. इससे कमाई भी होने लगी. लेकिन केके इससे संतुष्ट नहीं थे. वो म्यूजिक में कुछ और करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने मुंबई का रूख किया. लेकिन जिंगल्स बनाना नहीं छोड़ा. हिंदी सिनेमा में इंट्री से पहले केके ने 3500 ऐड जिंगल्स कर चुके थे. साल 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के समर्थन में 'जोश ऑफ इंडिया' गाना गाया था.

बॉलीवुड में मिला मौका-
बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर रंजीत बरोत को नए सिंगर की तलाश थी. इसी दौरान केके की उनसे मुलाकात हुई और रंजीत ने केके को साइन कर लिया. इस तरह से केके को बॉलीवुड में इंट्री मिली. केके का पहला हिंदी गाना फिल्म माचिस में 'छोड़ आए हम' थी. इसके बाद केके ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. केके लगातार बॉलीवुड में हिट गाने देने लगे. केके ने हम दिल दे चुके सनम, कोई कहे कहता रहे, दस बहाने, अजब सी, खुदा जाने, मैंने दिल से कहा जैसे गाने गाए और बॉलीवुड में छा गए.

कई सुपरहिट गाने गाए-
केके ने हिंदी फिल्मों में 250 से ज्यादा गाने गाए थे. जबकि तमिल और तेलुगु में 50 से अधिक गाने गाए थे. केके ने कई सुपरहिट गाने गाए थे. केके ने ना सिर्फ बॉलीवुड के अलावा तमिल, बंगाली, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, मराठी और गुजराती फिल्मों में भी गाने गाए थे.

ये भी पढ़ें: