गुरुवार को, यूनिवर्सल पिक्चर्स ने बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड: डोमिनियन’ का पहला ट्रेलर लॉन्च कर दिया. इस फिल्म में एडवेंचर और नॉस्टेल्जिया बराबर मात्रा में है. लगभग 3 मिनट के ट्रेलर में, डायनासोर सर्दियों के टुंड्रा में मुक्त भटकते हुए और समुद्र में तैरते हुए दिखाई दे रहे हैं. लॉरा डर्न ट्रेलर में कहती हैं, "मानव और डायनासोर एक साथ नहीं रह सकते हैं. हमने एक पारिस्थितिक आपदा पैदा की है.” गोल्डब्लम कहते हैं, "हमारे पास न केवल प्रकृति पर प्रभुत्व की कमी है, बल्कि हम इसके अधीन हैं."
जुरासिक वर्ल्ड फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म
‘जुरासिक वर्ल्ड: डोमिनियन’ 2015 में शुरू हुई जुरासिक वर्ल्ड फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म है. 'डोमिनियन' फिल्म के कलाकारों में क्रिस प्रैट और ब्रायस कैलस हॉवर्ड शामिल हैं. फिल्म में माइकल क्रिचटन के 1993 के जुरासिक पार्क से अभिनेता सैम नील, लौरा डर्न और जेफ गोल्डब्लम भी अहम किरदारों में हैं.
कॉलिन ट्रेवोर की इस फिल्म का प्रीमियर नवंबर 2021 में एक प्रोलॉग के साथ हुआ था जिससे आनेवाले खतरनाक दृश्यों का आभास हो जाता है. फिल्म एक बड़े पैमाने पर टी-रेक्स की कहानी बताती है जो एक ड्राइव-इन थिएटर में तबाही मचाता है.
जून 2022 में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म की पटकथा एमिली कारमाइकल और कॉलिन ट्रेवोर ने लिखी है. नवंबर में, यूनिवर्सल पिक्चर ने फिल्म के पहले पांच मिनट का प्रीमियर किया था, जिसमें दर्शाया गया है कि कैसे लाखों साल पहले के एक मच्छर की मदद से आधुनिक समय में डायनासोर का जन्म हुआ. 'डोमिनियन' ‘जुरासिक वर्ल्ड: फॉलन किंगडम' (2018) के बाद की कहानी है, जिसमें डायनासोर के घर, इस्ला नुब्लर के विनाश को और उसके बाद डायनासोर को शहरों की तरफ जाता हुआ दिखाया गया था. जुरासिक वर्ल्ड: डोमिनियन जून 2022 में रिलीज होगी.