scorecardresearch

Kajol Birthday: 16 साल की उम्र में काजोल ने किया था बॉलीवुड में डेब्यू, आज भी जारी है जलवा, जानिए इस एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

Happy Birthday Kajol: फिल्म बेखुदी से 1992 में डेब्यू करने वाली काजोल आज भी अपने अभिनय के जरिए बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. आज भी काजोल के फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. 

Happy Birthday Kajol Happy Birthday Kajol
हाइलाइट्स
  • काजोल का जन्म 5 अगस्त 1974 को हुआ था

  • 1993 में आई फिल्म बाजीगर से मिली सफलता

बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस काजोल का जन्म आज ही के दिन 5 अगस्त 1974 को अभिनेत्री तनुजा और निर्माता-निर्देशक शोमू मुखर्जी के घर हुआ था. फिल्मी परिवेश में पली-बढ़ी काजोल ने 16 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में कदम रख दिया था और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आइए आज इस महान अभिनेत्री के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में जानते हैं. 

बेखुदी फिल्म से की थी करियर की शुरुआत
काजोल ने बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत 1992 में आई फिल्म बेखुदी से की थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन काजोल की एक्टिंग को सभी ने सराहा था. उस वक्त काजोल ने फिल्मों में काम करने के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी.

बाजीगर ने दिलाई लोकप्रियता
काजेल के अभिनय को असली पहचान 1993 में आई फिल्म बाजीगर से मिली. इस मूवी में उन्हें शाहरुख खान और शिल्पा शेट्टी के साथ काम करने का मौका मिला. इस फिल्म के बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ती चली गई और वह कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आईं. बाजीगर के बाद शाहरुख खान और काजोल की ऑनस्क्रीन जोड़ी हिट हो गई. उनकी फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे में उन्हें बेहद पसंद किया गया था. यह 25 साल तक थिएटर में चलने वाली पहली फिल्म बनी थी.

फिल्मी है काजोल की लव स्टोरी
काजोल और अजय देगवन की लव स्टोरी भी अवॉर्ड पाने लायक ही है. इन्हें बॉलीवुड का सफल कपल माना जाता है. कहते हैं कि काजोल और अजय देवगन पहले एक दूसरे को पसंद नहीं करते थे. जहां चुलबुली काजोल को सेट पर मस्ती मजाक करना पसंद था वहीं अजय शांत स्वभाव के थे. इनकी पहली मुलाकात फिल्म हलचल के सेट पर हुई थी. एक इंटरव्यू में खुद अजय ने बताया था कि पहली बार जब काजोल से मुलाकात हुई थी तो वह बेहद घमंडी लगी थीं लेकिन बाद में हमारी अच्छी दोस्ती हो गई.

काजोल के पिता नहीं कराना चाहते थे अजय से शादी 
काजोल के पिता शोमू मुखर्जी नहीं चाहते थे कि वह अजय देवगन से शादी करें. शोमू मुखर्जी का मानना था कि काजोल को 24 साल की उम्र में शादी न करके अपने करियर पर फोकस करना चाहिए. ऐसे में उन्होंने चार दिन तक काजोल से बात नहीं की थी, लेकिन काजोल अजय से शादी करना चाहती थीं. तनुजा और अजय देवगन के माता-पिता पहले ही मान गए थे और एक छोटे से समारोह में दोनों की शादी हो गई. बता दें कि काजोल और अजय की एक बेटी नीसा और बेटा युग हैं. आज इस जोड़ी की लोग मिसाल देते हैं. अजय-काजोल एक दूसरे को पूरा स्पेस और सम्मान देते हैं. काजोल जितनी सफल एक्ट्रेस हैं, उतनी ही सफल एक बीवी और मां भी हैं. काजोल ने अपने फिल्मी करियर को बच्चों की परवरिश के बीच नहीं आने दिया. 

काजोल के नाम हैं कई अवॉर्ड्स
दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, माय नेम इज खान, फना, गुप्त जैसी कई फिल्मों के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड काजोल जीत चुकी हैं.

आज भी इन फिल्मों के कायल हैं लोग 
हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फिल्मों में शामिल है दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे. इस फिल्म में सिमरन के रूप में काजोल ने एक मासूम लड़की की भूमिका निभाई थी, जिसे राज के रूप में शाहरुख खान से प्यार हो जाता है. गुप्त: द हिडन ट्रुथ फिल्म में बॉबी देओल और मनीषा कोइराला ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं. गुप्त अपने जबरदस्त सस्पेंस के साथ काजोल की बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती है. उन्होंने फिल्म में नेगेटिव रोल निभाया था. उन्होंने बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता था. 

काजोल के रोल ने हर किसी को किया था इंप्रेस 
करण जौहर के निर्देशन में बनी पहली फिल्म कुछ कुछ होता है आज भी लोगों को खूब पसंद आती है. फिल्म में काजोल के रोल ने हर किसी को इंप्रेस किया था. फिल्म कभी खुशी कभी गम एक मल्टीस्टार फिल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाह रुख खान, करीना कपूर खान, ऋतिक रोशन और काजोल ने कमाल के रोल निभाए थे. फिल्म में काजोल के किरदार को काफी प्यार मिला था. माइ नेम इज खान फिल्म में काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी को एक साथ देखा गया. हमेशा की तरह इस फिल्म में भी जोड़ी को खूब पसंद किया गया. शाहरुख खान और काजोल की फिल्म बाजीगर आज भी देखी जाती है. फिल्म दुश्मन में काजोल ने पहली बार नैना और सोनिया के रूप में डबल रोल निभाया था. आशुतोष राणा फिल्म में विलेन बने थे. यह रिवेंज फिल्म थी, जिसमें काजोल अपनी जुड़वां बहन के साथ हुए दुष्कर्म और कत्ल का बदला लेती हैं.

इतनी संपत्ति की हैं मालकिन
काजोल की नेटवर्थ की बात करें तो उनके पास करोड़ों की संपत्ति है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार काजोल 180 करोड़ से अधिक की संपत्ति की मालकिन हैं. काजोल महीने में कम से कम एक करोड़ की कमाई कर लेती हैं और ऐसे उनकी सालाना आमदनी 12 करोड़ रुपए होती है. फिल्मों और विज्ञापनों से भी उनकी बढ़िया कमाई होती है. इसके अलावा वह महंगी कारों की भी शौकीन हैं. उनके पास Audi A5, Rolls Royce Cullinan, BMW X7 और Mercedes Benz है.