scorecardresearch

Kangana Ranaut Birthday: साड़ी कैटलॉग के लिए मुंबई आईं कंगना रनौत कैसे बनी बॉलीवुड की क्वीन?

बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस कंगना रनौत 23 मार्च को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं. 1987 में Bhambla में जन्मी कंगना 35 साल की हो गई हैं.

Kangana Ranaut Birthday Kangana Ranaut Birthday
हाइलाइट्स
  • कंगना बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं.

  • कंगना ने इंडस्ट्री में बहुत ही कम उम्र में कदम रख दिया था.

खूबसूरत... टैलेंटेड... बेबाक.. मेहनतकश... कंगना रनौत के लिए ऐसे कई विशेषण आप इस्तेमाल कर सकते हैं. काफी कम उम्र में कंगना ने फिल्मी दुनिया में एक अलग जगह बनाई है. ऐसी जगह जहां से गिरने का खतरा बहुत है लेकिन 15 सालों में कंगना ने यहां अपने आप को टिकाए रखा है. बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस कंगना रनौत 23 मार्च को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं. 1987 में Bhambla में जन्मी कंगना 35 साल की हो गई हैं.

कंगना का नाम हमेशा सुर्खियों में रहा है. कभी दमदार अदाकारी के लिए, कभी राजनीति में बेबाक बयानबाजी के लिए तो कभी नेपोटिज्म और फिल्म माफिया के खिलाफ अकेले मैदान में उतरने के लिए. वो कहते हैं न.. बात उसी की होती है जिसमें कोई बात होती है...कंगना ने अपने बेबाक बयानों से हमेशा ये साबित किया है कि वो किसी से नहीं डरती हैं. कंगना रनौत बॉलीवुड में महिला केंद्रित फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. उनका अपना प्रोडक्शन हाउस है. वे फिल्मों का निर्देशन भी करती हैं. कंगना को दमदार अदाकारी के लिए चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, पांच फिल्मफेयर पुरस्कार और 2020 में देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है.

16 साल में हिमाचल से दिल्ली आईं

हिमाचल प्रदेश की रहने वाली कंगना 16 साल की उम्र में दिल्ली आ गईं और मॉडलिंग शुरू कर दी. बाद में उन्होंने अभिनय करने का फैसला किया और थिएटर से जुड़ गईं, उन्होंने थिएटर निर्देशक अरविंद गौड़ से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है. क्या कंगना बचपन से एक्टिंग करना चाहती थीं...कंगना के फैंस के मन में अक्सर ये सवाल उठता होगा. जवाब है नहीं. कंगना कभी एक्टर नहीं बनना चाहती थीं. वो तो मॉडलिंग करने दिल्ली आई थीं और दिल्ली घूमते-घूमते अचानक उनकी नजर एक एक्टिंग वर्क शॉप के बोर्ड पर गई. कंगना वहां जाने लगीं..एक इंटरव्यू में वो कहती हैं, अरविंद गौड़ ने मुझे उस वक्त काफी इंपॉर्टेंस दी...मुझे वहां जाकर सुकून मिलता था. 5-6 महीने वर्क शॉप लेने के बाद मुझे बैकस्टेज पर रखा गया और लास्ट मिनट में एक मेल एक्टर का रोल भी करने को मिला. अरविंद सर मेरे लिए फरिश्ते जैसे थे जो मुझे एक्टिंग का रास्ता दिखाने आए थे.

KANGANA RANAUT

साड़ी कैटलॉग के लिए मुंबई आई थीं कंगना

एक मॉडल एंजेसी ने साड़ी के कैटलॉग के लिए कंगना को मुंबई भेजा था लेकिन इसके बाद उन्होंने कभी वापस मुड़कर नहीं देखा. मुंबई में एक एंजेट के जरिए कंगना मोहित सूरी से मिलीं. ऑडिशन दिया. हालांकि जितनी जल्दी मौका मिला उतनी ही जल्दी रिजेक्शन भी हो गया. महेश भट्ट उस वक्त गैंगस्टर फिल्म बना रहे हैं, बतौर एक्टर शाइनी आहूजा को कास्ट किया जा चुका था, एक्ट्रेस के लिए कंगना का ऑडिशन लिया गया लेकिन उम्र कम होने की वजह से उन्हें फिल्म में नहीं लिया गया..और फिर अचानक दो महीने बाद कंगना को वही फिल्म ऑफर भी हो गई.

इत्तेफाक से मिली गैंगस्टर फिल्म

गैंगस्टर फिल्म मिलना कंगना के लिए इत्तेफाक से कम नहीं है. उस वक्त का किस्सा याद करते हुए कंगना बताती हैं, 'ऑडिशन के दो महीने के बाद अचानक अनुराग बसु ने मुझे कॉल किया और कहा कि हमें एक आउटडोर शूट के लिए तुरंत तुम्हारी जरूरत है क्योंकि हम चित्रांगदा से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. हम तुम्हारा मेकअप ऐसे करेंगे जिससे तुम थोड़ी मैच्योर लगो, अब केवल तुम ही हमारी फिल्म कर सकती हो और इस तरह मुझे गैंगस्टर मिली.' 

KANGANA RANAUT

बॉलीवुड की क्वीन बन गईं

कंगना ने अपनी पहली ही फिल्म में इतना सधा हुआ अभिनय किया कि न सिर्फ वाहवाही मिली बल्कि कई फिल्में भी उनकी झोली में आ गिरीं. 'वो लम्हे' और 'लाइफ इन ए मेट्रो', 'फैशन' में कंगना ने अपनी एक्टिंग से लोगों को प्रभावित किया. फिल्म फैशन के लिए पहली बार कंगना को नेशनल अवॉर्ड मिला. 2011 में आई फिल्म 'तनु वेड्स मनु' ने कंगना के करियर को नए मोड़ पर पहुंचा दिया. इसके बाद कंगना ने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्मों की झड़ी लगा दी. क्वीन फिल्म के बाद उन्हें बॉलीवुड की क्वीन कहा जाने लगा. कंगना बॉलीवुड की पहली ऐसी अभिनेत्री मानी जाती हैं जिन्होंने अपने दम पर महिला प्रधान फिल्में हिट कराई हैं. पंगा, मणिकर्णिका, थलाइवी, धाकड़ कई ऐसी फिल्में हैं जिसमें कंगना की अलग अदाकारी देखने को मिली है. वे जल्द ही इंदिरा गांधी पर आधारित फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी. 

विवादों की रानी बनती गईं

इंडस्ट्री में जितनी चर्चा कंगना की एक्टिंग की होती है उतनी ही लव अफेयर्स की भी. मुंबई में स्ट्रगल के दौरान कंगना आदित्य पंचोली से मिलीं. दोनों लिवइन में रहे. राज 3 की शूटिंग के दौरान कंगना का नाम अध्ययन सुमन से जुड़ा. दोनों का रिश्ता ऐसे अंजाम पर खत्म हुआ कि मामला पुलिस तक पहुंच गया. ऋतिक रोशन के साथ कंगना के झगड़े की खबर से दुनिया वाकिफ है. कंगना ने ऋतिक पर रिलेशनशिप के कई आरोप लगाए थे. करण जौहर हों या सलमान, शाहरुख या फिर शिवसेना के नेता, कंगना ने सब पर निशाना साधा है. पिछले कुछ समय से कंगना देश के हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं. दिलजीत दोसांझ से उनकी बहस एक बार फिर जारी है...

KANGANA RANAUT

मुंबई में अपने दम पर बनाई करोड़ों की संपत्ति

कंगना बड़ी बेबाकी से कहती हैं, उन्होंने मुंबई में जो कुछ भी बनाया है अपने दम पर बनाया है. कंगना की कुल संपत्ति की बात करें तो यह 96 करोड़ रुपए से ज्यादा की है. उनके पास मुंबई में घर और शानदार ऑफिस है. इसके अलावा उन्होंने मनाली में भी आलीशान विला बनाया है. उनकी कमाई खासकर फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक 'थलाइवी' के लिए कंगना ने 21- 22 करोड़ रुपए चार्ज किए थे. बॉलीवुड की किसी भी एक्ट्रेस को आज तक इतनी फीस नहीं मिली है. कंगना आदित्य बिरला ग्रुप के लिवा, सिग्नेचर मास्टरपीस-डिएगो, इमामी बोरोप्लस, खादिम और फैशन डिजाइनर अनिता डोगरे के ग्लोबल देसी की ब्रांड एम्बेसडर हैं. अब वह एक्ट्रेस के साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी बन गई हैं. उनकी बहन रंगोली चंदेल, कंगना की मैनेजर हैं.