कंगना रनौत ने अपनी फिल्म थलाइवी को लेकर चल रही खबरों पर आखिरकार रिएक्शन दे दिया है. कहा जा रहा था कि ‘थलाइवी’ की वर्ल्डवाइड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने प्रोड्यूसर्स से अपने पैसे वापस मांगे हैं. अब कंगना ने पहली बार इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
क्या कहा कंगना ने
कंगना ने ऐसी खबर का लिंक साझा करते हुए अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “यह सब फिल्म माफिया द्वारा किया गया फेक प्रचार है, मैंने अपनी फिल्म इमरजेंसी को भी @zeestudiosofficial को बेचा है और थलाइवी ने अपनी रिलीज से पहले ही लागत वसूल कर ली थी. इसकी रिलीज को दो साल हो चुके हैं. मेरे बारे में फर्जी खबरें प्रसारित की जा रही हैं, कृपया उन लोगों को नजरअंजाद करें जिनकी जली पड़ी है.
‘थलाइवी’ के डिस्ट्रीब्यूटर ने मेकर्स से वापस मांगे पैसे
बता दें, थलाइवी का निर्देशन विजय ने किया है. ये फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की बायोपिक है. यह 2021 की बड़े बजट की फिल्मों में से एक थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. हालांकि कंगना की एक्टिंग की सभी ने बहुत तारीफ की थी. हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि फिल्म वितरक ज़ी स्टूडियोज ने ‘थलाइवी’ के लिए डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने फिल्म के डिस्ट्रिब्सूशन राइट्स के लिए 6 करोड़ रुपये का एडवांस भुगतान किया था. जो अभी तक उन्हें वापस नहीं किया गया है.
बात करें कगंना की तो वे अपनी जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए उदयपुर में हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो साझा करते हुए लिखा, "चंगु मंगू गैंग को अनदेखा करें, बस मेरी सुंदरता पर ध्यान दें.
‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी कंगना
कंगना जल्दी ही इमरजेंसी में दिखाई देंगी. फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. इसके अलावा उनके पास तेजस, मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ डिड्डा और द अवतार: सीता भी हैं. उन्होंने हाल ही में चंद्रमुखी 2 की शूटिंग भी पूरी की है.