scorecardresearch

Kangana Ranaut ने सुभाष चंद्र बोस को बताया देश का पहला PM, लोगों ने किया ट्रोल तो बोलीं- मुझे ज्ञान देने वालों...

अब कंगना ने अपने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए एक ट्वीट किया है. कंगना ने लिखा है- वे सभी जो मुझे भारत के पहले पीएम पर ज्ञान दे रहे हैं, इस स्क्रीन शॉट को जरूर पढ़ें. यहां ऐसे लोगों के लिए कुछ सामान्य ज्ञान है, वे सभी प्रतिभाशाली लोग जो मुझे पढ़ने के लिए कह रहे हैं

Kangana Ranaut/Instagram Kangana Ranaut/Instagram
हाइलाइट्स
  • कंगना को भाजपा ने मंडी से उम्मीदवार बनाया है.

  • कंगना ने सुभाषचंद्र बोस को भारत का पहला प्रधानमंत्री बताया

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक नए विवाद में फंस गई हैं. एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कंगना रनौत ने नेताजी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को "भारत का पहला प्रधान मंत्री" कहा था. इसके बाद से ही कंगना यूजर्स के निशाने पर आ गईं. 

ट्रोलर्स को दिया कंगना ने जवाब
अब कंगना ने अपने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए एक ट्वीट किया है. कंगना ने लिखा है- वे सभी जो मुझे भारत के पहले पीएम पर ज्ञान दे रहे हैं, इस स्क्रीन शॉट को जरूर पढ़ें. यहां ऐसे लोगों के लिए कुछ सामान्य ज्ञान है, वे सभी प्रतिभाशाली लोग जो मुझे पढ़ने के लिए कह रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि मैंने इमरजेंसी नाम की एक फिल्म लिखी है, अभिनय किया है, निर्देशित किया है. जो खास तौर पर नेहरू परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, इसलिए कृपया कोई मैन्सप्लेनिंग न करें. अगर मैं आपके आईक्यू लेवल से आगे की बात बोलती हूं तो आपको लगता है कि मुझे जानकारी नहीं है, अच्छा मजाक है लेकिन यह घटिया है!!

कंगना ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें लिखा है- ''स्वतंत्रता सेनानी नेता जी ने 21 अक्टूबर 1943 को सिंगापुर में आर्जी-हुकूमते-आजाद-हिन्द (स्वाधीन भारत की अन्तरिम सरकार) की स्थापना की. वे खुद इस सरकार के राष्ट्रपति,  प्रधानमंत्री और युद्धमंत्री बने.''

सम्बंधित ख़बरें

Kangana's Tweet
Kangana's Tweet

वहीं एक यूजर ने कहा, 'ये सही है कि सुभाष चंद्र बोस अविभाजित भारत के पहले प्रधानमंत्री थे. लेकिन कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया है कि कंगना ने व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.

बता दें,15 अगस्त, 1947 को भारत को आजादी मिलने से पहले, 18 अगस्त, 1945 को सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु हो गई. जवाहरलाल नेहरू 1952 में भारत के पहले प्रधान मंत्री बने और 1964 तक PM रहे.

मंडी से भाजपा उम्मीदवार हैं कंगना
एक्ट्रेस को भाजपा ने हिमाचल की मंडी सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. कंगना रनौत लगातार प्रचार में जुटी हुई हैं. प्रचार के दौरान कंगना विपक्ष को आड़े हाथ ले रही हैं. 24 मार्च को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 111 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें कंगना रनौत का नाम भी शामिल था. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 4 सीटों के लिए एक ही चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है.