कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की फिल्म ज़्विगाटो (Zwigato) अब ऑनलाइन देखी जा सकती है. इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है. कपिल के ये फिल्म 17 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को क्रिटिक्स ने खूब पसंद किया था लेकिन यह कमर्शियल हिट नहीं बन पाई. फिल्म को नंदिता दास ने डायरेक्ट किया था.
प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही ज़्विगाटो
कपिल ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के डिजिटल प्रीमियर का ऐलान किया. कपिल ने लिखा, "एक साल हो गया जब #Zwigato ने दिलों को छुआ. इस फिल्म ने हमें जो प्यार और यादें दी हैं, उसके लिए आभारी हूं. यहां ऐसी कहानियां हैं जो हमेशा आपके साथ रहेंगी! PrimeVideoIN,पर देखें.''
Manas is here to deliver his ✨slice of life✨ with Zwigato 🥡#ZwigatoOnPrime, Watch Now: https://t.co/2zNc9U4lyt@applausesocial @nanditadas @nairsameer @deepaksegal @kapilsharmak9 @shahanagoswami @GulPanag @sayanigupta @swanandkirkire @prasoon_garg @sunil_chainani @devnidhib… pic.twitter.com/6ZDJoG6duK
— prime video IN (@PrimeVideoIN) October 24, 2024
डिलीवरी बॉय मानस की कहानी है ज़्विगाटो
ज़्विगाटो की कहानी ओडिशा के भुवनेश्वर में रहने वाले डिलीवरी बॉय मानस की है. कोविड-19 के दौरान वह सुपरवाइजर की नौकरी गवां देते है और गुजारा करने के लिए फूड डिलीवरी का काम करता है. फिल्म उसके रोज की लाइफ जोकि रेटिंग, पेनाल्टी और इंसेन्टिव से जुड़े संघर्ष को दिखाती है. उसकी पत्नी पति का हाथ बंटाने के लिए अमीर कस्टमर्स को मसाज देने का काम करती है. ज़्विगाटो एक ऐसी कहानी है जो लचीलेपन, उम्मीद और कभी न टूटने वाली उम्मीद को दर्शाती है.
फिल्म ने पहले एक हफ्ते में महज 1.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. दर्शक का होने की वजह से फिल्म के कई शोज कैंसिल भी कर दिए गए थे.
बता दें, निर्देशक के रूप में ज़्विगाटो नंदिता दास की तीसरी फिल्म है. ज्विगाटो से पहले नंदिता दास 'फिराक' और 'मंटो' जैसी फिल्में निर्देशित कर चुकी हैं. बतौर अभिनेता कपिल शर्मा की ये तीसरी ही फिल्म है. कपिल इससे पहले किस किस को प्यार करूं (2015), फिरंगी (2017) में नजर आ चुके हैं.