
स्पेन की मशहूर एक्ट्रेस कार्ला सोफिया गैस्कॉन (Karla Sofía Gascón) ने 2025 के अकादमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर) में इतिहास रच दिया है. उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. कार्ला सोफिया गैस्कॉन किसी भी एक्टिंग कैटेगरी में नॉमिनेट पाने वाली पहली ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस हैं. कार्ला सोफिया को उनकी बेहतरीन फिल्म एमिलिया पेरेज में उनकी एक्टिंग के लिए यह सम्मान मिला है. यह फिल्म एक म्यूजिकल/क्राइम ड्रामा है, जिसमें उन्होंने एक वकील से ड्रग माफिया बनी महिला की भूमिका निभाई है, जो जेंडर रीअसाइनमेंट सर्जरी कराना चाहती है. कार्ला सोफिया को इस किरदार में काफी काफी सराहा गया है.
कार्ला सोफिया गैस्कॉन कौन हैं?
कार्ला सोफिया गैस्कॉन का जन्म 31 मार्च 1972 को स्पेन के अलकोबेंदास में हुआ. 16 साल की उम्र में उन्होंने एक्टिंग के प्रति अपने जुनून को पहचाना और मैड्रिड के प्रतिष्ठित संस्थान ECAM से एक्टिंग में डिग्री हासिल की. एक्टिंग में अपने शुरुआती करियर के दौरान उन्होंने लंदन में एक स्पैनिश भाषा सिखाने वाले टीवी शो में काम किया और मिलान में बच्चों के शो के लिए कठपुतलियों को आवाज दी.
स्पेनिश डेली सोप में अपनी पहचान बनाने के बाद कार्ला सोफिया 2009 में मेक्सिको चली गईं. वहां उन्होंने कई पॉपुलर टेलीनोवेलास और स्पैनिश फिल्मों में काम किया. उनकी प्रमुख फिल्मों में द नोबल फैमिली (2013) और एल सेन्योर डे लॉस सिएलोस (2014) शामिल हैं.
2018 में, कार्ला गैस्कॉन ने अपनी ऑटोबायोग्राफी कर्सिया: उना हिस्टोरिया एक्स्ट्राऑर्डिनारिया (Karsia: An Extraordinary Story) में सार्वजनिक रूप से अपनी ट्रांसजेंडर पहचान का खुलासा किया. इसमें उन्होंने अपने जेंडर ट्रांजिशन के सफर और चुनौतियों का खुलकर जिक्र किया है. हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मुझे 4 साल की उम्र से ही पता था. मैं जब दूसरी लड़कियों को देखती थी, तो कहती थी कि मैं भी वैसी बनना चाहती हूं. या जब टीवी पर किसी लड़की को देखती थी, तो उस किरदार से खुद को जोड़ पाती थी.”
'एमिलिया पेरेज' में किरदार और कामयाबी
कार्ला सोफियाने एमिलिया पेरेज में अपनी दमदार एक्टिंग से ऑडियंस और क्रिटिक्स का दिल जीत लिया. फिल्म ने 2024 कान फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया और यह एक बड़े इंटरनेशनल मंच पर ट्रांसजेंडर समुदाय की कहानियों को लाने का बड़ा प्रयास बन गई. फिल्म में कार्ला सोफिया के साथ सेलेना गोमेज, एड्रियाना पाज और जो सल्डाना जैसे दिग्गज कलाकारों ने भी काम किया है.
कान में कार्ला सोफिया को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला, जिससे वह यह इस अवार्ड को पाने वाली पहली ट्रांसजेंडर आर्टिस्ट बन गईं. इस उपलब्धि ने उनकी पहचान को और मजबूत किया और उन्हें ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन तक पहुंचा दिया. कार्ला सोफिया गैस्कॉन को अब तक एमिलिया पेरेज के लिए 19 से ज्यादा अवार्ड और नॉमिनेशन मिल चुके हैं.
दरअसल, ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को अक्सर सिनेमा और समाज में हाशिए पर रखा जाता है. कार्ला सोफिया का यह नॉमिनेशन एक स्पष्ट संदेश देता है कि प्रतिभा और मेहनत से बनाई गई पहचान जेंडर से परे होती है. एमिलिया पेरेज में उनका किरदार जेंडर और उससे जुड़ी चुनौतियों को दिखाता है. यह फिल्म दिखाती है कि कैसे समाज के बनाए हुए दायरों को तोड़ते हुए व्यक्ति अपने सच्चे रूप को अपनाने की कोशिश करता है.
व्यक्तिगत जीवन है प्रेरणादायक
कार्ला सोफिया गैस्कॉन का व्यक्तिगत जीवन भी उतना ही प्रेरणादायक है. उन्होंने मारिसा गुटिएरेज से लव मैरिज की. दोनों की मुलाकात 19 साल की उम्र में स्पेन के एक नाइटक्लब में हुई थी. आज उनकी एक 14 साल की बेटी भी है.
कार्ला सोफिया अपने जीवन में आए उतार-चढ़ाव को खुलकर साझा करती हैं. उनका मानना है कि उनका संघर्ष और सफर दूसरों को अपने सपनों का पीछा करने और खुद को अपनाने की प्रेरणा देगा.
कार्ला सोफिया का नॉमिनेशन ऑस्कर 2025 में एक ऐतिहासिक पल के रूप में दर्ज हो चुका है. अगर वह यह इस अवार्ड को जीतती हैं, तो यह न केवल उनके करियर के लिए बल्कि ट्रांसजेंडर समुदाय और कला की दुनिया के लिए बड़ी बात साबित होगा.