scorecardresearch

'द कश्मीर फाइल्स' पर जारी विवादों के बीच एक्टर आमिर खान ने कह दी ये बात

'द कश्मीर फाइल्स' पर जारी विवादों के बीच एक्टर आमिर खान ने फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. एक्टर से दिल्ली में फिल्म 'आरआरआर' (RRR) के प्रमोशन के दौरान 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर सवाल किए गए थे.

Aamir Khan reacted to Vivek Agnihotri's film Aamir Khan reacted to Vivek Agnihotri's film
हाइलाइट्स
  • आमिर खान ने 'द कश्मीर फाइल्स'पर अपने दिल की बात कह दी

  • दिल्ली में फिल्म 'आरआरआर' (RRR) के प्रमोशन के दौरान आमिर खान से फिल्म को लेकर सवाल किए गए थे

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. हर कोई इस फिल्म के बारे में बातें कर रहा है, कई  स्टार भी  इस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं अब आमिर खान (Aamir Khan) ने भी फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. आमिर ने बताया कि उन्होंने अभी तक 'द कश्मीर फाइल्स' नहीं देखी है लेकिन वह बहुत जल्द देखेंगे. 

'हर हिंदुस्तानी को देखनी चाहिए फिल्म'

दिल्ली में फिल्म 'आरआरआर' (RRR) के प्रमोशन के दौरान आमिर खान (Aamir Khan) से 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर सवाल किए गए , इस पर आमिर ने दिल खोलकर अपनी बात रखी. आमिर खान ने कहा कि हर एक हिंदुस्तानी को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आमिर ने कहा, ये इतिहास का एक ऐसा हिस्सा है जिससे हमारा दिल दुखता है. कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ है वो बहुत दुख की बात है. और ऐसे एक टॉपिक पर जो फिल्म बनी है. हर हिंदुस्तानी को ये जरूर देखना चाहिए और हर हिंदुस्तानी को याद करना चाहिए कि एक इंसान पर जब जुर्म होता है तो कैसा लगता है. 

फिल्म की कामयाबी से बहुत खुश हूं'

आमिर खान (Aamir Khan) ने आगे कहा कि, इस फिल्म ने उन सभी लोगों के इमोशन को छुआ है जो मानवता में विश्वास करते हैं और यही सबसे अच्छी बात है, इसलिए मैं फिल्म जरूर देखूंगा और मैं इसकी सफलता को लेकर बहुत खुश हूं. 

बता दें कि विवादों में घिरी होने के बावजूद फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लोगों को समर्थन मिल रहा है. अब तक द कश्मीर फाइल्स  ने भारत में 141 करोड़ का कारोबार किया है . पहले हफ्ते में फिल्म सिर्फ 630 थिएटर में लगी थी लेकिन अब करीब 4000 स्क्रीन पर दिखाई जा रही है. फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी डब की जा रही है. फिल्म की कामयाबी को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म 200 करोड़ का बहुत जल्द छू सकती है. लेकिन फिल्म पर खड़ा हुआ विवाद कम नहीं हुआ है.