scorecardresearch

KBC 17: जब केबीसी ने बदली अमिताभ बच्चन की किस्मत, एक बार फिर सवाल पूछने के के लिए तैयार बिग बी, जानिए कब शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन?

अमिताभ बच्चन ने फैंस ने सरप्राइज दे दिया है. कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन को बिग बी ही होस्ट करेंगे. शो के मेकर्स ने केबीसी 17 का प्रोमो जारी कर दिया है. जल्द ही रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाले हैं.

KBC 17 Amitabh Bachchan (Getty) KBC 17 Amitabh Bachchan (Getty)
हाइलाइट्स
  • केबीसी 17 का नया प्रोमो जारी

  • अमिताभ बच्चन ही रहेंगे KBC के होस्ट

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का नया सीजन जल्द लौट रहा है. केबीसी का 17वां सीजन शुरू होने जा रहा है. सोनी टीवी ने केबीसी 17 का नया प्रोमो जारी किया है. कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन को भी अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे.

कयास लगाए जा रहे थे कि केबीसी के नए सीजन को होस्ट शाहरुख खान होस्ट कर सकते हैं. केबीसी के नए प्रोमो ने सभी कयासों पर ब्रेक लगा दिया है. अमिताभ बच्चन एक बार फिर से कंटेस्टेंट से सवाल पूछते हुए दिखाई देंगे.

लंबे समय से अमिताभ बच्चन ही कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट रहे हैं. इस नए सीजन को भी अमिताभ बच्चन ही होस्ट करेंगे. कौन बनेगा करोड़पति शो से अमिताभ बच्चन का खास कनेक्शन है. इस शो ने अमिताभ बच्चन की किस्मत बदली. इस बारे में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी कई बार बता चुके हैं.

सम्बंधित ख़बरें

KBC से बदली किस्मत
कौन बनेगा करोड़पति को लेकर अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरे हालात बदलने में केबीसी का अहम रोल था. यह ऐसे वक्त में मेरे पास आया, जब मुझे सबसे ज्यादा जरूरत थी. इसने सभी के पैसे चुकाने में मेरी बहुत मदद की'. दरअसल, बिग बी एक समय करोड़ों के कर्ज में डूबे हुए थे.

दरअसल, साल 1995 में अमिताभ बच्चन ने अपनी कंपनी खोली. शुरुआत में तो कंपनी को फायदा हुआ लेकिन बाद में घाटे में जाने लगी. 1999 तक अमिताभ बच्चन की कंपनी  और वो दिवालया हो गए. इसी दौरान उनके पास इस शो को होस्ट करने का ऑफर आया. अमिताभ बच्चन पहले इसको लेकर तैयार नहीं थे. 

ये शो 'हू वांट्स टू बी अ मिलियनेयर' की तर्ज पर बना रहे थे. शो की टीम बिग बी को इस शो के सेट पर ले गई. उसके बाद अमिताभ बच्चन इस शो को करने के लिए राजी हुए. पहले इस शो का कौन बनेगा लखपति रखा गया था. जीतने वाले कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा 1 लाख रुपए मिलते. बाद में इसका नाम कौन बनेगा करोड़पति और सबसे ज्यादा प्राइज मनी 1 करोड़ रुपए करने के निर्देश दिए. केबीसी का पहला सीजन 2000 में शुरू हुआ था. 

KBC 17 का प्रोमो
मेकर्स ने कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन का प्रोमो जारी कर दिया है. इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, तैयार हो जाइए 14 अप्रैल से हॉट सीट पर आने के लिए. केबीसी के रजिस्ट्रेशन और हमारे एबी के सवाल शुरू होने ही वाले हैं. प्रोमो में अमिताभ बच्चन डॉक्टर के साथ दिखाई दे रहे हैं. वो पेट दर्द से कराह रह रहे हैं. डॉक्टर बिग बी से उनकी दिक्कत पूछते हैं.

अमिताभ बच्चन बताते हैं कि कुछ बाहर का नहीं खाया है. इस पर डॉक्टर कहता है कि आपके पेट में बात नहीं पच रही है. तब बिग बी बताते हैं कि शो का नया सीजन आ रहा है. 14 अप्रैल से रात 9 बजे केबीसी के रजिस्ट्रेशन आ रहे हैं. इस प्रोमो में केबीसी के शुरू होने की डेट नहीं बताई गई है.