scorecardresearch

Kishore Kumar Birth Anniversary: एक्टर बनने मुंबई आए किशोर कुमार कैसे बने लीजेंड सिंगर, पर्दे पर जिसके लिए गाया, वो अमर हो गया

Kishore Kumar Birth Anniversary: 4 अगस्त 1929 को मध्य प्रदेश के खंडवा में जन्मे किशोर कुमार का असली नाम आभास कुमार गांगुली था. बेहतरीन सिंगर होने के अलावा वे एक शानदार एक्टर, म्यूजिक डायरेक्टर, कंपोजर, राइटर और डायरेक्टर भी थे. किशोर कुमार ने न केवल हिंदी में गाने गाए बल्कि बंगाली और तमिल में भी कई गाने रिकॉर्ड किए. एक नजर किशोर कुमार के सफर पर...

किशोर कुमार किशोर कुमार

महान सिंगर, एक्टर किशोर कुमार की आज जयंती है. अपनी बेमिसाल आवाज के दम पर करोड़ों दिलों पर राज करने वाले किशोर दा आज हमारे बीच होते तो 92 साल के हो गए होते. वो भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी आवाज और यादें आज भी लोगों के जहन में ताजा है.

4 अगस्त 1929 को मध्य प्रदेश के खंडवा में जन्मे किशोर कुमार का असली नाम आभास कुमार गांगुली था. बेहतरीन सिंगर होने के अलावा वे एक शानदार एक्टर, म्यूजिक डायरेक्टर, कंपोजर, राइटर और डायरेक्टर भी थे. किशोर कुमार ने न केवल हिंदी में गाने गाए बल्कि बंगाली और तमिल में भी कई गाने रिकॉर्ड किए. एक नजर किशोर कुमार के सफर पर...

अभिनय को गंभीरता से नहीं लिया

किशोर कुमार की आवाज बचपन से सुरीली नहीं थी. उनकी आवाज बैठी हुई थी. वो जब कभी गुनगुनाते थे तो बेसुरे सुनाई पड़ते थे, एक बार बचपन में पैर कटने की वजह से वो इतना रोए कि उनकी आवाज सुरीली हो गई. किशोर कुमार खंडवा से मुंबई एक्टर बनने आए थे. उस समय उनके बड़े भाई अशोक कुमार का फिल्म इंडस्ट्री में नाम था. वे अव्वल दर्जे के एक्टर माने जाते थे. किशोर भी अपने भाई की तरह एक्टर बनने का ही सपना देखते थे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. गाने के आगे किशोर कुमार ने कभी भी एक्टिंग को सीरियस नहीं लिया. किशोर कुमार ने बॉम्बे टॉकीज में काम करते हुए अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. किशोर कुमार पहली बार शिकारी (1946) फिल्म में दिखाई दिए. इसमें उनके भाई अशोक कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

किशोर कुमार ने शास्त्रीय गायन की कभी कोई ट्रेनिंग नहीं ली. बावजूद इसके उन्होंने सुपरहिट गाने दिए. किशोर कुमार ने जिसके लिए भी गाया वो अमर हो गया. फिर चाहे देवानंद हों, या फिर राजेश खन्ना. किशोर कुमार ने सबसे ज्यादा राजेश खन्ना के लिए गाने गाए. कहा जाता है राजेश खन्ना जितने बड़े एक्टर बने, उसमें बहुत बड़ा हाथ किशोर कुमार का था. हालांकि खुद किशोर कुमार की जिंदगी में एक वक्त ऐसा आया जब उनके पास काम नहीं था ऐसे में उन्होंने समारोह में गाना शुरू किया.

किशोर कुमार ने की थीं चार शादियां

किशोर कुमार ने रूमा गुहा, मधुबाला, योगिता बाली और लीना चंदावरकर से शादी की. पहली शादी के वक्त किशोर कुमार की उम्र 21 साल थी. मधुबाला से शादी के लिए किशोर कुमार ने इस्लाम कबूल किया था. उन्होंने अपना नाम बदलकर करीम अब्दुल रख लिया था. लेकिन ये शादी बहुत लंबी नहीं चल पाई. मधुबाला की मौत के बाद किशोर ने 1976 में एक्ट्रेस योगिता बाली से शादी कर ली. किशोर कुमार की चौथी पत्नी लीना उनसे उम्र में 21 साल छोटी थीं.

आधे पैसे में आधा काम ही करते थे किशोर कुमार

किशोर कुमार का गाना पांच रुपैया बारह आना उनकी निजी जिंदगी से प्रेरित था. किशोर ने अपने करियर के शुरुआती दौर में  5.75 पैसे का कर्ज लिया था. किशोर कुमार के घर के बाहर 'किशोर से सावधान' लिखा हुआ एक साइन बोर्ड लगा था. किशोर कुमार की खास बात ये थी कि वो फीमेल वॉइस में भी गाना गा लेते थे. किशोर कुमार ने अपने करियर में एक भी गाना फ्री में नहीं गाया. वह गाने से पहले ही उसकी पेमेंट ले लिया करते थे. एक्टिंग और सिंगिंग में माहिर किशोर कुमार के बारे में कम ही लोग जानते होंगे कि वे तब तक कोई काम नहीं किया करते थे, जब तक कि उन्हें पैसा न मिल जाए. यदि किसी ने आधा पैसा दिया तो वे काम भी आधा ही छोड़ दिया करते थे. उनके इस स्वभाव के कारण निर्माता उनके साथ काम करने से हिचकिचाते थे.

महंगे एक्टर और सिंगर थे किशोर कुमार

किशोर अपने जमाने के सबसे अधिक फीस लेने वाले सिंगर-एक्टर माने जाते हैं. किशोर कुमार को पहली बार 1970 में रूप तेरा मस्ताना गाने के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था. किशोर कुमार ने अपने करियर में लगभग 1500 गाने गाए. किशोर कुमार का निधन 13 अक्टूबर 1987 को मुंबई में हुआ था.