scorecardresearch

बना रहे हैं Runway 34 देखने का प्लान तो जरूर जान लें ये 5 बातें, फिल्म का मजा हो जाएगा दोगुना

अगर आप भी अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 देखने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए फिल्म से जुड़ी ये बातें जाननी बेहद जरूरी है.

Runway 34 Runway 34
हाइलाइट्स
  • रनवे 2 में दो दिग्गज कलाकार एक साथ काम कर रहे हैं

  • फिल्म देखने से पहले ये पांच बातें जरूर जान लीजिए.

अजय देवगन और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म रनवे 34 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. दर्शकों को लंबे समय से इस फिल्म का इतंजार था. इसमें अमिताभ और अजय के अलावा रकुलप्रीत ने भी काम किया है. फिल्म में रनवे नंबर 34 का रहस्य है. पहले इस मूवी का नाम मेडे रखा गया था जिसे बाद में बदलकर रनवे 34 किया गया. अगर आप फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो इससे पहले इससे जुड़ी ये पांच बातें जरूर जान लीजिए.

  • ये फिल्म एक सच्ची घटना से इंस्पायर्ड है. फिल्म की कहानी 2015 में जेट एयरवेज की दोहा-कोच्चि उड़ान से जुड़ी है. खराब मौसम और धुंध की वजह से पायलट को प्लेन चलाने में काफी परेशिनियों का सामना करना पड़ता है. मुश्किलों के बावजूद पायलट करीब 150 पैसेंजर्स की जान को जोखिम में डालकर प्लेन को लैंड करा देता है.

  • फिल्म 'रनवे 34' से अजय देवगन ने डायरेक्शन में वापसी की है. इससे पहले वह यू मी और हम और शिवाय भी डायरेक्ट कर चुके हैं.

  • अजय अमिताभ बच्चन के साथ रनवे 34 से पहले खाकी, हिंदुस्तान की कसम, मेजर साब में काम कर चुके हैं. बिग बी ने अजय के पिता वीरू देवगन के साथ भी काम किया है.

  • जैसा की आप जानते हैं, फिल्म का नाम पहले मेडे रखा गया था. 'मेडे' असल में एक डिस्ट्रेस कॉल है, जिसका इस्तेमाल पायलट एमरजेंसी में करते हैं. मेडे फ्रेंच शब्द m'aider से निकला है जिसका मतलब है 'मेरी मदद करो.'

  • फिल्म में बड़े स्टार्स के अलावा आकांक्षा सिंह, अंगिरा धर और यूट्यूबर कैरी मिनाटी भी हैं. यह एक बैलेंस्ड फिल्म है, वीकेंड के लिए आपकी अच्छी च्वाइस हो सकती है. अजय नेचुरल एक्टर हैं और उनकी सहजता पूरी तरह से फिल्म में नजर आई है.