scorecardresearch

Hunarbaaz Winner: न सिर पर छत और न डांस ट्रेनिंग के लिए कोई कमरा… फिर भी आकाश ने अपने हुनर से जीत लिया पूरा शो

ये वही शख्स हैं जिनकी ऑडिशन के दौरान कहानी सुनकर परिणीति चोपड़ा की आंखों में आंसू आ गए थे. आकाश साल 2018 में वे मुंबई आए और आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण सड़कों पर रहना शुरू कर दिया. न सर के ऊपर छत थी और न डांस प्रैक्टिस करने के लिए कोई अलग कमरा. फिर भी आज उन्होंने पूरा शो जीत लिया है.

Hunarbaaz Hunarbaaz
हाइलाइट्स
  • आकाश साल 2018 में मुंबई आए

  • शो जीतने के लिए ही लिया था हिस्सा 

कहते हैं अगर आप में हुनर है और लोगों के सामने उसे दिखाने का जज़्बा है तो आप क्या कुछ नहीं कर सकते.  इसी हुनर को दिखाने के लिए और जगह देने के लिए कई टीवी शो चलाये जाते हैं. इन्हीं में से एक है हुनरबाज. इसका पहला सीजन खत्म हो गया है.  22 जनवरी 2022 को प्रीमियर हुए इस शो को आकाश सिंह ने जीत लिया है.  बिहार के भागलपुर के रहने वाले आकाश सिंह को शो जीतने पर 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी मिला है.  वहीं, मुंबई के नाला सोपारा का डांस ग्रुप यो हाईनेस फर्स्ट रनर-अप बना है.

बताते चलें कि पूरे सीजन के दौरान शो के जज के रूप में करण जौहर, मिथुन चक्रवर्ती और परिणीति चोपड़ा मौजूद रहे. इसके अलावा भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने इसे होस्ट किया. 

कौन हैं हुनरबाज विजेता आकाश सिंह? 

दरअसल, आकाश सिंह की जिंदगी में भी संघर्षों का अपना हिस्सा रहा है. वह एक एरियल डांसर हैं. उनकी मेहनत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पेड़ों, स्ट्रीट लाइट और डंडे पर अपनी डांस प्रैक्टिस की है. साल 2018 में वे मुंबई  आए और आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण सड़कों पर रहना शुरू कर दिया. न सर के ऊपर छत थी और न डांस प्रैक्टिस करने के लिए कोई अलग कमरा. 

आपको बता दें, ये वही शख्स हैं जिनकी ऑडिशन के दौरान कहानी सुनकर परिणीति चोपड़ा की आंखों में आंसू आ गए थे. वहीं मिथुन चक्रवर्ती और करण जौहर जैसे दूसरे सभी जजों ने उनकी परफॉरमेंस की काफी तारीफें भी की हैं.  

शो जीतने के लिए ही लिया था हिस्सा 

'हुनरबाज़ - देश की शान’ के पहले सीज़न को जीतने के बाद, आकाश सिंह ने  कहा, "मुझे उन भावनाओं को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं जिनसे मैं गुज़र रहा हूं, मैंने शो में अपनी यात्रा शुरू की थी ये सोचकर कि एक दिन बड़ा बनने का सपना है और आज, शो जीतने के बाद, मुझे ऐसा लग रहा है कि मैंने इसे पूरा कर लिया है. मैं करण सर, मिथुन सर और परिणीति मैम को पूरे शो में और कलर्स को मेरा मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे ये लाइफटाइम वाला मौक़ा दिया. आखिर में, मैं अपने परिवार और दोस्तों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मेरी पीठ थपथपाई और इस लाइफ चेंजिंग जर्नी में मेरा साथ दिया,”"

गौरतलब है कि हुनरबार का यह पहला सीजन था. इस मंच ने देश भर के लोगों को राष्ट्रीय टेलीविजन पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया. हुनरबाज कलर्स पर हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे आता था.