पिछले काफी समय से एक बंगाली गीत 'कच्चा बादाम' इंटरनेट सेंसेशन बना हुआ है. यह गाना भुबन बादायकर का है जो अक्सर इस गाने को मूंगफली बेचते हुए गाते थे. उनके गाने को किसी ने रीमिक्स किया और यूट्यूब पर अपलोड कर दिया. जिसके कारण वह रातों-रात इंटरनेट पर छा गए.
मशहूर हस्तियों से लेकर बच्चों तक, इस गाने ने लोगों को अपनी आकर्षक धुन पर थिरकने पर मजबूर कर दिया. बहुत से लोगों ने तो भुबन से मिलकर भी रील्स बनाईं. और अब होली के त्योहार के दौरान उत्तरी कोलकाता के एक 'गोपाल पूजा' पंडाल में उनकी मूर्ति प्रदर्शित की गई है.
आर्टिस्ट ने बनाई मूर्ति:
दरअसल, भुबन अब इतने फेमस हो गए हैं कि लोग अपने-अपने तरीके से उन्हें सम्मान दे रहे हैं. कुमारतुली के एक कलाकार परिमल पॉल ने 'गोपाल पूजा' के लिए उनकी मूर्ति बनाई. यह प्रतिमा 5.5 फुट लंबी है और एकदम भुबन का जीवंत रूप लगती है. आपको बता दें कि कुमारतुली जगह मूर्तिकारों के लिए मशहूर है.
भुबन बादायकर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के कुरलजुरी गांव के रहने वाले हैं. उनके परिवार में पांच सदस्य हैं. वह घर चलाने के लिए मूंगफली बेचते और ग्राहकों को रिझाने के लिए यह गाना गाया करते थे. उनके इस गाने को किसी ने इंटरनेट पर पोस्ट किया और वह रातोंरात फेमस हो गए.
(ऋतिक मोंडल की रिपोर्ट)