बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Khemu Birthday) 39 साल के हो गए हैं. 25 मई, 1983 को कुणाल खेमू का जन्म श्रीनगर में हुआ था. वे कश्मीरी पंडित है. उनके पिता का नाम रवि और माता का नाम ज्योति खेमू है. वह सबसे पहले बतौर चाइल्ड एक्टर धारावाहिक 'गुल गुलशन गुलफाम' में नजर आए थे. इसके बाद वह फिल्म 'सर' में नजर आए. उस वक्त वह महज 10 साल के थे. कुणाल खेमू बतौर चाइल्ड एक्टर बहुत फेमस थे.
बतौर चाइल्ड एक्टर हुए हिट
कुणाल खेमू बतौर चाइल्ड एक्टर सर, राजा हिंदुस्तानी, जख्म, भाई, हम हैं राही प्यार के और दुश्मन में नजर आए. लेकिन जितनी लोकप्रियता उन्होंने अपने बचपन में कमाई उतरी बड़े होने के बाद नहीं मिली. कुणाल को 'कलयुग', 'ट्रैफिक सिग्नल', 'ढोल', 'गोलमाल-3', 'मलंग', 'गोगोवा गॉन' जैसी फिल्मों में देखा गया. लेकिन उनके नाम एक भी सोलो हिट नहीं है.
ओटीटी पर हिट हुए कुणाल
फिल्म राजा हिंदुस्तानी में कुणाल ने आमिर खान (राजा) के टैक्सी पार्टनर का किरदार निभाया था. उनका चुलबुलापन सभी को खूब पसंद आया था. ओटीटी पर रिलीज हुई उनकी वेब सीरीज 'अभय 3' को लोगों ने काफी पसंद किया था. अब कुणाल का लुक पहले से काफी बदल गया है.
पटौदी खानदान के दामाद हैं कुणाल खेमू
लंबे समय तक डेट करने के बाद कुणाल खेमू ने एक्ट्रेस सोहा अली खान से जुलाई 2014 में सगाई कर ली थी. चुनिंदा सदस्यों की मौजूदगी में 25 जनवरी 2015 को मुंबई में एक निजी समारोह में दोनों ने शादी कर ली. दोनों शादी से पहले सात साल लिव-इन रिलेशन में रहे. वह पटौदी खानदान के दामाद हैं. 2017 में इस कपल की बेटी हुई जिसका नाम इनाया नवमी खेमू रखा.