scorecardresearch

Instagram से नाखुश हैं Kylie Jenner, स्टोरी पोस्ट कर जताई नाराजगी, प्लेटफॉर्म पर हैं 360 मिलियन फॉलोअर्स

मशहूर अमेरिकन मॉडल और बिजनेसवुमन, काइली जेनर ने हाल ही में Instagram के बारे में एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि इंस्टाग्राम को टिक टॉक नहीं बनना चाहिए.

Kylie Jenner (Photo: Instagram/@kyliejenner) Kylie Jenner (Photo: Instagram/@kyliejenner)
हाइलाइट्स
  • काइली जेनर के इंस्टाग्राम पर 360 मिलियन फॉलोअर्स है

  • काइली का इंस्टाग्राम पर बहुत ज़्यादा इन्फ्लुएंस है

अमेरिका की मशहूर मीडिया पर्सनैलिटी, मॉडल और बिजनेसवुमन, काइली जेनर (Kylie Jenner) ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram को एक नेगेटिव रिमार्क दिया है. काइली ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा- "stop trying to be Tik Tok.” इसका मतलब है कि टिक टॉक की तरह बनना बंद करो. 

आपको बता दें कि काइली जेनर, इंस्टाग्राम की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिला हैं और दूसरे नंबर पर आती हैं. इस समय वह इंस्टाग्राम से नाखुश है. कल ही काइली ने एक पोस्ट अपनी स्टोरी पर शेयर किया था. कुछ समय बाद, यह पोस्ट उनकी बहन और को- स्टार किम कार्दशियन  (Kim Kardashian) ने भी शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा "Pretty Please." जिस पोस्ट को काइली ने शेयर किया, वह एक इंस्टाग्राम यूजर @illumitati ने बनाया था, जिसमे लिखा था, “मैं सिर्फ अपने दोस्तों की प्यारी तस्वीरें देखना चाहता हूं".

Kylie Jenner shared this story on instagram

इंस्टाग्राम पर बढ़ रहा है रील्स का क्रेज
इस पोस्ट शेयर करने से काइली का मतलब यही है कि इंस्टाग्राम अब टिक-टॉक की तरह बनता जा रहा है. क्योंकि इंस्टाग्राम पर पहले सिर्फ फोटो पोस्ट होते थे या पहले से रिकॉर्डेड वीडियो. पर अब रील्स के ऑप्शन और अपग्रेड के साथ, यह वीडियोज़ डालने का प्लेटफार्म ज़्यादा बन गया है. रील्स डालने से फोटो का इम्पैक्ट कम हो गया है. इस वजह से काइली जेनर इंस्टाग्राम से खुश नहीं हैं.  

आपको बता दें की काइली जेनर के इंस्टाग्राम पर 360 मिलियन फॉलोअर्स है और उनकी बहन किम कार्दशियन के 326  मिलियन फॉलोअर्स  हैं.  काइली का इंस्टाग्राम पर बहुत ज़्यादा इन्फ्लुएंस है. सब बड़े-बड़े सेलिब्रिटी उन्हें फॉलो करते हैं. 

जब हुआ था Snapchat का नुकसान
साल 2018 में काइली ने स्नैपचैट (Snapchat) के बारे में एक नेगेटिव रिमार्क दिया था. जिससे कंपनी को 1.3 बिलियन डॉलर का नुकसान सिर्फ एक दिन में हो गया था. आपको बता दें कि काइली जेनर की बहनें और उनका परिवार काइली कॉस्मेटिक्स और क्लोथिंग(कपड़े) बेचने के लिए काफी हद तक इंस्टाग्राम पर निर्भर है.

टिक-टॉक एप के भारत में बैन होने के बाद, उसी कॉन्सेप्ट को अपनाते हुए Meta Platforms Inc. ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर यह अपडेट दिया. लेकिन इसके कारण इंस्टाग्राम अब टिक-टॉक की तरह ज्यादा बनता जा रहा है. 

कौन हैं काइली जेनर 
काइली का पूरा नाम काइली क्रिस्टन जेनर है. 10 अगस्त 1997 को लॉस एंजिल्स कैलिफोर्निया यूएस में जन्मी काइली ने वर्ष 2007 से रियलिटी टेलिविजन सीरीज- कीपिंग अप विद द कार्दशियन( KUWTK) से मीडिया फील्ड में कदम रखा. और अपने करियर की शुरुआत की. 24 वर्षीय जेनर इस समय काइली कॉस्मेटिक की संस्थापक और मालिक हैं. 

वह फोर्ब्स 2020 की लिस्ट में highest-paid celebrity बन गईं हैं. 2018 में न्यूयॉर्क पोस्ट ने काइली को फैशन इंडस्ट्री में सबसे प्रभावशाली हस्ती होने का टाइटल प्रदान किया.