scorecardresearch

सुष्मिता संग रिश्ते और भगोड़ा कहे जाने पर भड़के ललित मोदी, पोस्ट कर कहा- मुझे रिश्वत की जरूरत नहीं है, हीरे की चम्मच लेकर पैदा हुआ हूं

ललित मोदी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया था कि वह सुष्मिता सेन के साथ रिश्ते में हैं. ललित मोदी ने अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को अपना 'बेटर हाफ' बताते हुए ट्विटर पर कई सारी तस्वीरें शेयर की थीं. उन्होंने ट्वीट किया, ''अभी-अभी मालदीव का दौरा पूरा किया है. लंदन लौटने पर 'नए जीवन' की प्रतीक्षा कर रहा हूं.''

lalit modi And Sushmita Sen lalit modi And Sushmita Sen
हाइलाइट्स
  • सुष्मिता सेन को अपना 'बेटर हाफ' बताया

  • भगोड़ा कहे जाने पर भड़के ललित मोदी

ललित मोदी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया था कि वह सुष्मिता सेन के साथ रिश्ते में हैं. दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं. ललित मोदी ने अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को अपना 'बेटर हाफ' बताते हुए ट्विटर पर कई सारी तस्वीरें शेयर की थी. उन्होंने ट्वीट किया, ''अभी-अभी मालदीव का दौरा पूरा किया है. लंदन लौटने पर 'नए जीवन' की प्रतीक्षा कर रहा हूं.''

ट्रोल करने वालों पर की नाराजगी जाहिर

इंडियन प्रीमियर लीग के संस्थापक ने सुष्मिता के साथ तस्वीरें साझा करके लोगों को चौंका दिया. हालांकि, ललित ने अपने रिश्ते की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन का पैरोडी अकाउंट टैग कर दिया था. इसके बाद से ही उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. अब ललित मोदी ने एक और पोस्ट के जरिए ट्रोल करने वालों की क्लास लगा दी है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Lalit Modi (@lalitkmodi)

क्या दो लोग दोस्त नहीं हो सकते

ललित मोदी ने ढेर सारी तस्वीरों के साथ एक लंबा चौड़ा नोट भी लिखा है, वह कहते हैं, मीडिया मुझे ट्रोल करने के लिए इतना जुनूनी क्यों है. क्या कोई समझा सकता है. मुझे लगता है कि हम अभी भी मध्य युग में रह रहे हैं जहां दो लोग दोस्त नहीं हो सकते हैं. मेरी सलाह जियो और दूसरों को जीने दो. डोनाल्ड ट्रंप की स्टाइल में फेक न्यूज मत चलाओ. मीनल मोदी 12 साल तक मेरी अच्छी दोस्त थीं, शादीशुदा होने के बाद भी और हां वह मेरी मां की दोस्त नहीं थी. यह सिर्फ गॉसिप है.

 

किस कोर्ट ने मुझे कभी भी दोषी ठहराया है जरा बताइए

जब कोई समृद्ध हो, अच्छे करता हो या अपने देश के लिए करता हो, आनंद लें. आप लोग मुझे भगोड़ा कहते हो. बताएं कि किस कोर्ट ने मुझे कभी भी दोषी ठहराया है? मैंने सब अपने दम पर किया है. BCCI में किसी ने भी कुछ नहीं किया. आप मुझे भगोड़ा कहें मुझे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि  मैं हीरे जड़ी चम्मच लेकर पैदा हुआ था. मुझे रिश्वत की जरूरत नहीं है. मैं राय बहादुर गूजरमल मोदी का पोता हूं. मैंने पैसे खरीदे हैं, लिए नहीं हैं

आईपीएल के जनक हैं ललित मोदी

1963 में दिल्ली में जन्में मोदी इंडियन प्रीमियर लीग के संस्थापक, पहले अध्यक्ष और आयुक्त थे. ललित मोदी ने ही आईपीएल की शुरुआत की थी. वे 2008 से 2010 तक आईपीएल के कमिश्नर रहे. आईपीएल के पहले दो सीजन में टूर्नामेंट काफी सफल साबित हुआ था. 2010 में मोदी पर आईपीएल में करप्शन का आरोप लगा. मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगने के बाद 2010 में वह देश छोड़कर भाग गए थे. मुंबई की एक अदालत ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग केस में भगोड़ा घोषित कर रखा है. फिलहाल वह लंदन में रह रहे हैं. कई बार ईडी की तरफ से ललित मोदी को भारत लाने के लिए भी काफी कोशिश की गई है.