

इस साल लव कुश रामलीला का आयोजन 3 से 13 अक्टूबर के बीच किया जाएगा. इस बार जाने माने फिल्म स्टार और कॉमेडियन रहे असरानी राजा जनक के प्रमुख मंत्री के किरदार में नजर आएंगे. फेमस सिंगर शंकर साहनी केवट के किरदार में प्रभु श्री राम को नौका पार कराते हुए राम का गुनगान करेंगे. वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता एवं सीटीआई के चेयरमैन श्री बृजेश गोयल रावण के पराक्रमी पुत्र मेघनाद की भूमिका निभायेंगे. आर्मी की मेजर शालू वर्मा महाराज दशरथ की प्रिय पत्नी केकई का किरदार करेंगी.
निभा चुके हैं नारद मुनि का किरदार
असरानी ने मीडिया के सवालों का जबाव देते हुए कहा, 'मेरे लिए रामलीला में कोई भी किरदार निभाना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं जब भी विदेश गया मुझे वहां पर मेरे प्रशंसकों ने नारद जी कह कर पुकारा क्योंकि मैंने लव कुश के मंच पर नारद मुनि का किरदार निभाया था, मुझे खुशी हुई कि विदेश में भी लव कुश रामलीला का इतना प्रचार प्रसार है. मैं इस साल राजा जनक के दरबार में प्रमुख मंत्री का किरदार निभा रहा हूं, जो सीताजी के स्वयंवर में आए सभी राजाओं को भगवान शिव का धनुष भंग करने के लिए आमंत्रित करेंगे.'
शंकर साहनी निभाएंगे केवट का किरदार
शंकर साहनी ने बताया कि एक गायक हूं और मुझे खुशी है कि मैं केवट का किरदार निभा रहा हूं जोकि प्रभु श्रीराम जी को गाते हुए गंगा पार कराता है. इस किरदार के लिए मेरा चयन किया गया, इसके लिए में लव कुश रामलीला कमेटी का आभारी हूं.
भव्य होता है राम लीला का मंचन
दिल्ली के लाल किले में बीते 50 सालों से लव कुश रामलीला का आयोजन होता आया है. लाल किले में राम लीला का मंचन इतना भव्य होता है कि इसकी तैयारियां महीनों पहले से शुरू हो जाती हैं. राम लीला में 10 दिनों तक रामायण से जुड़े कहानियों का मचंन होता है. इसमें फिल्मी जगह के कई बड़े सितारे शामिल होते हैं. हर साल राम लीला की थीम अलग चुनी जाती है. दूरदर्शन समेत कई चैनलों पर इसका लाइव प्रसारण किया जाता है. प्रभास, अजय देवगन, जॉन अब्राहम जैसे स्टार्स भी इस आयोजन में शामिल हो चुके हैं.
दिल्ली के लाल किले में हर साल लव कुश रामलीला में रावण दहन देखने हजारों लोग शामिल होते हैं. हर साल रामलीला में राम बनने वाले एक्टर ही रावण दहन करते हैं. हालांकि पिछले साल महिला रिजर्वेशन बिल पास होने के बाद होने की खुशी में कमेटी ने किसी महिला (कंगना) के हाथों रावण दहन करवाने का फैसला किया.
अनिरूद्वाचार्य जी के प्रवचन भी होंगे
लव कुश रामलीला से पहले संत त्रिलोचन दास जी महाराज का प्रवचन कार्यक्रम, विख्यात भजन गायक श्री कन्हैया मित्तल द्वारा खाटू श्याम की भजन संध्या होगी. इसी के साथ महाराज श्री अनिरूद्वाचार्य जी के प्रवचन, भजन कार्यक्रम भी होगा.