कोरोना ने बहुत सारी नई चीजें सिखाई हैं, कई ट्रेंड कोरोना के साथ बदले हैं. बात अगर फिल्में देखने की करें तो कोरोना के बाद फिल्म देखने का ट्रेंड भी पूरी तरह से बदल गया है. अब लोग सिनेमा घरों में नहीं ओटीटी पर घर बैठे फिल्में और सीरिज देखते हैं. ऐसे में जाहिर है कि सभी को ओटीटी पर नई फिल्मों और वेब सीरिज के रिलिज होने का इंतेजार रहता है. वहीं ये फरवरी महीना भी अपने आप में खास है, एक तो सबका वर्क फ्रॉम होम चल रहा है और इसी के साथ वेलेंटाइन वीक.. यानी एंजॉयमेंट का डबल डोज. कल यानी 4 फरवरी को कुछ बेहतरीन बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्में रिलीज होने वाली हैं. आईये उन पर एक नजर डालते हैं.
लूप लपेटा (4 फरवरी)
इस फिल्म में अदाकारा तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन मुख्य किरदार है. फिल्म कल यानी 4 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. यह एक थ्रिलर-साइंटिफिक फिक्शन फिल्म है. फिल्म का ट्रेलर देख कर ये साफ पता चलता है कि फिल्म के जरिए तापसी एक बार फिर सबका दिल जीतने के लिए आ रही है. दरअसल फिल्म के ट्रेलर की शुरूआत एक डायलॉग से होती है- 'दुनिया से मार खाने की हमें आदत हो गई थी, इसलिए हमने एक दूसरे को ही अपना पेन किलर बना लिया.'
'रीचर' (4 फरवरी)
निक सैंटोरा की सीरीज 'रीचर' (Reacher) 4 फरवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है. यह ली चाइल्ड की किताब 'किलिंग फ्लोर' पर आधारित एक क्राइम थ्रिलर है. इस सीरीज के कुल आठ-एपिसोड्स हैं. सीरीज का यह पहला सीजन है, जिसमें एलन रिचसन ने एक पुलिस इन्वेस्टिगेटर की भूमिका निभाई है. वह अब एक आम इंसान की तरह जिंदगी जी रहे हैं, लेकिन इसी बीच उन्हें एक हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया जाता है जो उन्होंने नहीं किया है. सीरीज की कहानी इन्ही के इर्द-गिर्द घूमती है . इस कहानी में भ्रष्ट पुलिसवाले हैं. कुछ बिजनसमैन हैं और एक षडयंत्र रचने वाला पॉलिटिशन है.
रॉकेट बॉयज (4 फरवरी)
रॉकेट बॉयज अभय पन्नू के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज है. 'रॉकेट बॉयज' (Rocket Boys) की रिलीज की तारीख भी 4 फरवरी है. यह शो 'सोनी लिव' पर स्ट्रीम होगा. सीरीज की कहानी देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम और उसके अग्रदूतों डॉ. होमी जहांगीर भाभा (जिम सरभ) और डॉ. विक्रम साराभाई (इश्वक सिंह) के शुरुआती दिनों के ऊपर आधारित है. सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे होमी भाभा और विक्रम साराभाई ने मिलकर भारत को विज्ञान के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि दिलाई.
रॉकेट बॉयज' के 3 मिनट 7 सेकंड के ट्रेलर की शुरूआत डॉ. विक्रम साराभाई के सपनों के साथ होती है. वो अपने देश का रॉकेट अंतरिक्ष में उड़ाना चाहते हैं. इसके लिए कॉलेज टाइम से ही रॉकेट के डायग्राम पर काम कर रहे होते हैं. स्नातक की शिक्षा के लिए वे कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय जाते हैं.
थ्रू माय विंडो (4 फरवरी)
थ्रू माय विंडो (Through My Window) भी 4 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. यह एक स्पैनिश रोमांटिक-कॉमेडी है, जिसकी कहानी के केंद्र में रकेल है. रकेल को अपने पड़ोसी एरेस पर क्रश होता है, एरेस काफी हॉट हैं. फिल्म में रकेल चुपके चुपके एरेस को अपनी खिड़की से देखती हैं. लेकिन बात नहीं कर पाती हैं. 'थ्रू माय विंडो' में जूलियो पेना और क्लारा गाले लीड रोल में हैं. मार्कल फ़ोरेस के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म वेनेज़ुएला की राइटर एरियाना गोडॉय के 2016 के नॉवल पर बेस्ड है.
द ग्रेट इंडियन मर्डर, डिज्नी प्लस हॉटस्टार
द ग्रेट इंडियन मर्डर कल यानी 4 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार रिलीज होगी. तिग्मांशु धूलिया के निर्देशन में बनी इस सीरीज में प्रतीक गांधी, ऋचा चड्ढा, आशुतोष राणा, रघुबीर यादव और पाउली दाम अहम किरदार में नजर आएंगी. द ग्रेट इंडियन नाम की इस वेब सीरीज में प्रतीक गांधी सीबीआई अफसर सूरज यादव के किदार में नजरआ एंगे, वहीं ऋचा चड्ढा डीसीपी सुधा भारद्वाज के रूप में दिखेंगी. यह सीरीज सिक्स ससपेक्ट्स उपन्यास पर आधारित है.
फरवरी के आगे हफ्ते में भी कई शानदार सीरिज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं.