scorecardresearch

Kumar Gaurav Birthday: पहली फिल्म से रातोंरात स्टार बने कुमार गौरव, एक्टिंग में नहीं चला सिक्का तो शुरू किया कंस्ट्रक्शन का बिजनेस

11 जुलाई 1960 को कुमार गौरव का जन्म सुपरस्टार राजेन्द्र कुमार के घर हुआ था. कुमार गौरव के बचपन का नाम मनोज तुली था. एक जमाने में बॉलीवुड के मशहूर स्टार रहे कुमार गौरव अपनी फीमेल फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय थे.

Kumar Gaurav Kumar Gaurav
हाइलाइट्स
  • कुमार गौरव की गिनती बॉलीवुड में सुपरफ्लॉप एक्टर्स में की जाती है.

  • 11 जुलाई 1960 को कुमार गौरव का जन्म सुपरस्टार राजेन्द्र कुमार के घर हुआ था.

दिग्गज अभिनेता राजेन्द्र कुमार के बेटे और एक्टर कुमार गौरव का जन्म 11 जुलाई 1960 को हुआ था. कुमार गौरव के बचपन का नाम मनोज था. वह अपने पिता की तरह स्टार बनने का सपना लिए फिल्मी दुनिया में आए थे लेकिन बतौर हीरो उनका करियर कुछ खास नहीं रहा. 

लड़कियों के बीच लोकप्रिय थे कुमार गौरव
एक जमाने में बॉलीवुड के मशहूर स्टार रहे कुमार गौरव अपनी फीमेल फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय थे. लड़कियां उन्हें लव लेटर लिखा करती थीं. अपनी पहली ही फिल्म सुपरहिट होने के बाद कुमार गौरव ने मंदाकिनी के साथ काम करने से इनकार कर दिया था क्योंकि वह इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहीं एक्ट्रेसेस के साथ काम नहीं करना चाहते थे. 

अब करते हैं बिजनेस

कुमार गौरव ने उस दौर की सुपरहिट अभिनेत्रियों पूनम ढिल्लन, रति अग्निहोत्री, पद्मिनी कोल्हापुरे, जूही चावला और माधुरी दीक्षित के साथ फिल्मों में काम किया, लेकिन अपने पिता की तरह कामयाब हीरो नहीं बन पाए. लगातार फ्लॉप होती फिल्मों के बावजूद कुमार गौरव को बॉलीवुड में चार बार लॉन्च किया गया. लेकिन वह अपना जलवा नहीं बिखेर पाए. बतौर हीरो उनकी आखिरी फिल्म माय डैडी थी. अब उनका कंट्रक्शन का बिजनेस है. उन्होंने कुछ फिल्में भी प्रोडस्यूस की हैं.

संजय दत्त की बहन से की शादी
अपने चॉकलेटी लुक के कारण वह बहुत पॉपुलर हुए. उन्हें लव स्टोरी फिल्म से उनके ही पिता राजेन्द्र कुमार ने लॉन्च किया था. इस फिल्म में उनके साथ नजर आई थीं विजयता पंडित. बॉलीवुड में कदम रखते ही उनका नाम विजयेता पंडित से जुड़ने लगा. इसके बाद अभिनेता की नजदीकियां संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त से बढ़ने लगीं और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध गए. कुमार और नम्रता की दो बेटियां साची और सिया हैं. साची की शादी कमाल अमरोही के पोते बिलाल अमरोही से हुई है.