14 फरवरी, वैलेंटाइन डे, मोहब्बत के दिन' जन्मी एक ऐसी अदाकारा जिसे ताउम्र कभी मुकम्मल मोहब्बत शायद नसीब ही नहीं हुई. फिल्म मुगल-ए-आजम के एक गाने से पूरी दुनिया को मोहब्बत सिखाने वाली इस अदाकारा को जिंदगी में शायद कभी प्यार नहीं मिल पाया. अपनी हसीन अदाओं से लाखों दिलों पर राज करने वाली इस अदाकारा को आखिरत के दिनों तक प्यार नहीं नसीब हुआ. ऐसी अदाकारा जो बॉलीवुड की नगीना थी. मल्लिका-ए-हुस्न कही जाने वाली वो अदाकारा कोई चांद का टुकड़ा नहीं थीं, देखने में ऐसी लगती थीं कि मानो पूरा चांद ही धरती पर उतर आया हो. ऐसी चमक जिसे देख चांद भी शर्मा जाएं. लोगों के दिलों में अपनी अदाओं से जज्बात पैदा करने वाली उस अदाकारा का नाम है मधुबाला.
खूबसूरत आँखे, दिलकश अदाएं और कातिल मुस्कान वाली मधुबाला ने अपनी जिंदगी में बहुत सी परेशानियां झेली हैं. जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब उनके पास अपने पिता के कफन के पैसे तक नहीं थे, यहां तक की अपनी बीमारी के दिनों में उनके पास उनका ख्याल रखने वाला भी कोई नहीं था. आज उनके जन्मदिन के मौके पर चलिए हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ किस्से सुनाते हैं.
15 साल की उम्र से शुरू किया था फिल्मी करियर
मधुबाला (madhubala) का जन्म 14 फरवरी, 1933 को हुआ था. दिल वालों की दिल्ली में जन्मी मधुबाला का असली नाम ‘बेगम मुमताज जेहन देहलवी’ था. अताउल्लाह खान और बेगम आइशा के घर जन्मी मधुबाला के लिए एक नजूमी ने भविष्यवाणी की थी की वो एक दिन खूब नाम और शोहरत कमाएगी, देश-विदेश में उनका नाम जाना जाएगा. उस नजूमी की बात सिद्ध हो गई. मधुबाला ने महज 9 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा, और 14 साल की उम्र में उन्हें पहला लीड रोल मिला. हालांकि मधुबाला की किस्मत चमकी फिल्म 'महल' से, उस वक्त वो केवल 15 साल की थीं. उसके बाद मधुबाला ने बैक-टू-बैक हिट फिल्में दीं, और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
ऐसी खूबसूरती जिसकी दीवानी थी दुनिया
मधुबाला की सुंदरता, लोकप्रियता और उनकी अभिनय प्रतिभा का शोर हॉलीवुड तक पहुंच रहा था. जब 60 के दशक में मधुबाला फिल्मों में काम करती तो उनकी हुस्न का कायल हर कोई था. खूबसूरती ऐसी जिसकी चर्चा देश-विदेश में थी. मधुबाला की खूबसूरती को देख कर उनकी तुलना कभी विश्व प्रसिद्ध अभिनेत्री मर्लिन मुनरो से की जाती तो कभी उन्हें वीनस ऑफ इंडियन सिनेमा कहा गया. मधुबाला का नाम अपने समय की कुछ बेहद सुंदर अभिनेत्रियों में गिना जाता था. मधुबाला को गुजरे हुए वैसे तो लगभग आधी सदी बीत चुकी है, पर उनका जादू आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है.
जब पिता के कफन के लिए नहीं थे पैसे
वैसे तो मधुबाला ने अपनी जिंदगी में खूब नाम और शोहरत कमाई, लेकिन जिंदगी में वक्त वो भी आया जब उन्होंने बहुत मुफलिसी में दिन गुजारे. 11 भाई-बहनों में पांचवें नंबर की मधुबाला के पिता दिल्ली के इंपीरियल तंबाकू कंपनी में काम करते थे, लेकिन 40 के दशक में वह अपनी जॉब से हाथ धो बैठे थे. इसके बाद उनके पिता ने अपने सभी बच्चों के साथ मुंबई की ओर रुख किया. जहां वो मधुबाला को लेकर एक स्टूडियो से दूसरे स्टूडियो काम के सिलसिले में भागते-दौड़ते रहते थे. मधुबाला के अलावा उनके 4 भाई अपने पैरों पर खड़े नहीं थे. ऐसे में एक वक्त ऐसा भी आया जब उनके पिता का देहांत हुआ वो उनका परिवार पिता के लिए कफन तक नहीं खरीद सका.
दिलीप कुमार इस शर्त पर हुए थे मधुबाला से अलग
बात मधुबाला की हो और दिलीप कुमार का जिक्र ना हो, ऐसा हो नहीं सकता. इन दोनों के प्यार के किस्से से आखिर कौन नहीं वाकिफ था. दिलीप और मधुबाला का प्यार इस कदर परवान चढ़ा था, कि इन दोनों के प्यार के कसीदे पढ़े जाने लगे थे. ये दोनों एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे, और दोनों ने शादी का फैसला भी कर लिया था. यहां तक कि दोनों की सगाई भी हो चुकी थी. वैसे तो मधुबाला और दिलीप कुमार के अलग होने की वजह उनके पिता अताउल्लाह खान को माना जाता था, पर सालों बाद मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने एक इंटरव्यू में इस राज पर से पर्दा हटाया. दरअसल एक फिल्म की शूटिंग के लिए मधुबाला को ग्वालियर जाना था, लेकिन डकैत इलाका होने की वजह से उनके पिता बी. आर. चोपड़ा से लोकेशन चेंज करने को बोला. हालांकि चोपड़ा इसके लिए राजी नहीं हुए और उन्होंने दिलीप कुमार से मधुबाला को समझाने को कहा, लेकिन मधुबाला अपने पिता के खिलाफ जाने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं हुईं. इसके बाद दिलीप और मधुबाला के रिश्ते में दरार आ गई. एक बार दिलीप ने मधुबाला के सामने शर्त रखी कि वो फिल्में छोड़ कर उनसे शादी कर लें, लेकिन उल्टा मधुबाला ने उनके सामने शर्त रखी कि दिलीप उनके पिता से माफी मांगें. लेकिन दिलीप भी अपनी जिद पर अड़े रहे और दोनों का प्यार हमेशा के लिए खत्म हो गया.
प्यार के लिए जिंदगी भर तरसती रहीं मधुबाला
अपनी हसीन और दिलकश अदाओं से मधुबाला ने लाखों दिलों पर राज किया है. लेकिन अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों तक वो प्यार के लिए तरसती रहीं. वैसे तो उनका जन्म वैलेंटाइन डे के दिन हुआ था, लेकिन उन्हें कभी प्यार नसीब नहीं हुआ. अपने समय में मधुबाला का नाम वैसे तो कई स्टार्स के साथ जोड़ा गया, लेकिन मधुबाला ने दिलीप कुमार से सच्चा प्यार किया था. हालांकि दिलीप कुमार से जुदा होने के बाद मधुबाला ने जल्दी ही किशोर कुमार से शादी कर ली थी, लेकिन किशोर उनके आखिरी दिनों में उनका साथ छोड़ कर चले गए थे.
जब मधुबाला को अकेला छोड़ गए थे किशोर कुमार
दिलीप कुमार से अलग होने के बाद मधुबाला ने किशोर कुमार से शादी कर ली. किशोर कुमार मधुबाला से बेहद प्यार करते थे. साल 1960 में दोनों ने शादी कर ली, उस वक्त मधुबाला 27 साल की थीं. लेकिन शादी के बाद ही पता चला की मधुबाला के दिल में एक छेद है. ये जानकर की अब मधुबाला ज्यादा दिन जिंदा नहीं रहेंगी, किशोर कुमार ने मधुबाला के लिए मुंबई के कार्टर रोड में एक घर खरीदकर दे दिया था और उन्हें एक नर्स के साथ वहीं छोड़ दिया था. वो मधुबाला से 4 महीने में एक बार मिलने जाया करते थे, लेकिन फिर एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने मधुबाला का फोन तक उठाना बंद कर दिया. उनके आखिरी दिनों में उनके साथ कोई नहीं था. महज 36 साल की उम्र में अपनी अदायगी से हर किसी को घायल करने वाली मधुबाला ने 23 फरवरी 1969 को दुनिया अलविदा कह दिया.