scorecardresearch

Exclusive: महाकुंभ में जिस गाने को लेकर करोड़ों रील्स बन रही हैं उसे लिखने वाला कौन है?

हर तीसरे रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स में एक ही गाना सुनने को मिल रहा है "प्रथम यज्ञ भूखंड धरा पे, आर्य का आगाज है, ये पावन संगम की धरती, ये प्रयागराज है… ये प्रयागराज है…." ये गाना वायरल है शायद दो वजहों से. एक गाने की लिरिक्स और दूसरा गाने वाले के कारण.

Rajesh Pandey: Photo: Special Arrangement Rajesh Pandey: Photo: Special Arrangement
हाइलाइट्स
  • आपने सुना महाकुंभ का वायरल गाना?

  • राजेश पाण्डेय के गीतों का जादू

महाकुंभ पर बना गाना 'ये प्रयागराज है' सुना है? बेशक सुना होगा… न सुना हो ऐसा मानना ही अपने आप में सबसे बड़ी गलती है. क्योंकि सोशल मीडिया पर इस गाने की जैसी 'कोल्डवेव' चल रही है, कोई इसकी चपेट में आने से बचा हो, ये हो ही नहीं सकता है. हर तीसरे रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स में एक ही गाना सुनने को मिल रहा है "प्रथम यज्ञ भूखंड धरा पे, आर्य का आगाज है, ये पावन संगम की धरती, ये प्रयागराज है… ये प्रयागराज है…." ये गाना वायरल है शायद दो वजहों से. एक गाने की लिरिक्स और दूसरा गाने वाले के कारण.

इस गाने के सिंगर के बारे में तो आपको पता ही होगा लेकिन आज हम इस गाने को लिखने वाले के बारे में बताएंगे. इस सुपरहिट गाने के लिरिसिस्ट हैं राजेश पाण्डेय. यह गाना उनकी फिल्म 'प्रयागराज' से है, जिसमें अरविन्द अकेला कल्लू मुख्य भूमिका में हैं. 

गाने के लिरिक्स को लेकर राजेश पाण्डेय ने GNT से बातचीत में बताया, इसे खासतौर पर प्रयागराज के पौराणिक महत्व और महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए लिखा था. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, प्रयागराज को तीर्थराज कहा जाता है, जिसका अर्थ है ‘तीर्थों का राजा’. ‘प्रयाग’ शब्द का अर्थ पहला यज्ञ होता है, जिसे भगवान ब्रह्मा ने यहीं संपन्न किया था. फिल्म प्रयागराज को दर्शकों ने खूब सराहा, लेकिन इस गाने ने उससे भी अधिक लोकप्रियता हासिल की.

गाने को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स को लेकर राजेश बताते हैं, मैंने करीब 6 साल पहले ये गाना लिखा था. जब गाना लिखा गया था उसी दौरान इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया था. उस दौरान भी कुंभ चल रहा था लेकिन यह ध्यान में था कि प्रयागराज नाम आने वाले समय में लोकप्रिय होगा. हां, इतनी लोकप्रियता की उम्मीद नहीं थी. इस गाने के प्रति लोगों का प्यार शब्दों में बयां करने लायक नहीं है. मैं इतना प्यार पाकर भावविभोर हूं.

Rajesh Pandey

इस गाने के बाद क्या कोई और ऑफर आया है? इस सवाल पर राजेश बताते हैं, इस सुपरहिट गाने के बाद डायरेक्टर चंदन उपाध्याय की एक फिल्म का ऑफर मिला है. प्रयागराज फिल्म को भी चंदन उपाध्याय ने ही डायरेक्ट किया था. चंदन की अपकमिंग फिल्म में गाना, स्क्रिप्ट और डायलॉग लिखने का ऑफर है. इसके अलावा एक अन्य फिल्म का भी ऑफर है.

भोजपुरी इंडस्ट्री में अश्लील गानों की पॉपुलैरिटी पर राजेश कहते हैं, भोजपुरी में अच्छे गाने भी पॉपुलर होते हैं, जैसा कि मेरा यह गाना हुआ लेकिन लोगों में सब्र नहीं है. लोग तुरंत पॉपुलर होने के लिए अश्लीलता का सहारा लेते हैं, लेकिन मैं इसके पक्ष में नहीं हूं. हमने भी नहीं सोचा था कि 6 साल पहले लिखा गया यह गाना 6 साल बाद इस कदर वायरल हो जाएगा. आने वाले समय में भी अच्छे भोजपुरी गाने लोकप्रिय होंगे. मैं अश्लील गानों का समर्थन नहीं करता हूं और जो लोग मुझे जानते हैं वे इस तरह के गाने के ऑफर लेकर नहीं आते हैं.

आइए अब जान लेते हैं राजेश पाण्डेय के बारे में...

जॉब छोड़कर पहुंच गए मुंबई...
राजेश पाण्डेय, बिहार के छपरा जिले से आते हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई गांव से हुई और उसके बाद कोलकाता में बीकॉम, लेकिन लिखने का जूनून बचपन से ही था. कुछ समय तक कोलकाता में प्राइवेट जॉब भी किए लेकिन मन नहीं लगा और फिर अपना सपना साकार करने राजेश मुंबई पहुंच गए. मुंबई पहुंचने के बाद राजेश पाण्डेय को कई फिल्में मिली, भोजपुरी केबीसी भी उन्होंने लिखा. और पिछले 15 वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. उन्होंने अपनी लेखनी से कई सुपरहिट फिल्में और गाने दिए हैं, जो दर्शकों और श्रोताओं के दिलों में बस चुके हैं.

राजेश पाण्डेय भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी लेखनी से नए आयाम स्थापित कर रहे हैं. उनके लिखे गीत और कहानियां न सिर्फ व्यावसायिक रूप से सफल हो रही हैं, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी गहरी छाप छोड़ रही हैं. “के बनी करोड़पति” का लेखन भी राजेश पाण्डेय ने किया था, जिसे शत्रुघ्न सिन्हा ने होस्ट किया था.

राजेश पाण्डेय के गीतों का जादू
राजेश पाण्डेय भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित नामों में शुमार हैं. उनका लेखन न सिर्फ कहानियों पटकथा और संवादों तक सीमित है, बल्कि वह एक शानदार गीतकार भी हैं.

उनके द्वारा लिखे गए कुछ चर्चित गानों में शामिल हैं:

‘सौतन जर मरे’ (देसवा) – इस गाने को सुनिधी चौहान ने अपनी दमदार आवाज में गाया था और यह सुपरहिट साबित हुआ. भोजपुरी इंडस्ट्री में देसवा को बेहतरीन फिल्मों में शुमार किया जाता है.

‘हर हर गंगे’ (हर हर गंगे) – पवन सिंह द्वारा गाया गया यह टाइटल ट्रैक भक्तिमय और ऊर्जावान संगीत का शानदार उदाहरण है.


राजेश पाण्डेय की रचनात्मक यात्रा यहीं नहीं रुकती. उनकी अगली फिल्म ‘संकट मोचन हनुमान’ जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है. इस फिल्म में भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन एक बार फिर चंदन उपाध्याय कर रहे हैं. फिल्म के गानों को ओम झा ने संगीतबद्ध किया है. राजेश पाण्डेय (लेखन), चंदन उपाध्याय (निर्देशन), और ओम झा (संगीत) ने पहले भी कई हिट प्रोजेक्ट्स दिए हैं, और अब संकट मोचन हनुमान के जरिए एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार हैं.

‘ये प्रयागराज है’ – एक गीत जो बना राष्ट्रीय पहचान
फिल्म प्रयागराज का टाइटल ट्रैक ‘ये तीर्थराज प्रयागराज है’ इन दिनों पूरे देश में धूम मचा रहा है. इस गाने ने सोशल मीडिया से लेकर धार्मिक आयोजनों तक अपनी जगह बना ली है और प्रयागराज महाकुंभ का एंथम बन चुका है. कुंभ के लगभग सभी रील्स में “ये प्रयागराज है” गाना ही लगा हुआ है.

50 मिलियन+ व्यूज़: यूट्यूब पर इस गाने ने 50 मिलियन से अधिक व्यूज़ बटोर लिए हैं.

2 मिलियन+ रील्स: इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस गाने पर 2 मिलियन से ज्यादा रील्स बनाए जा चुके हैं.

सेलिब्रिटीज और इन्फ्लुएंसर्स की पसंद: महाकुंभ और प्रयागराज से जुड़ी पोस्ट्स और वीडियो में यह गाना पहली पसंद बना हुआ है. 

प्रयागराज फिल्म के इस गाने को आलोक कुमार ने अपनी मधुर आवाज़ में गाया है, जबकि इसका संगीत ओम झा ने तैयार किया है. फिल्म का निर्देशन चंदन उपाध्याय ने किया है.

ओटीटी पर आने वाली है 'हर हर गंगे'
पिछले साल रिलीज हुई भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में ‘हर हर गंगे’ एक माइलस्टोन साबित हुई है. सुपरस्टार पवन सिंह अभिनीत यह भव्य फिल्म पिछले साल दशहरा के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और दर्शकों ने इसे अपार प्रेम दिया. अब यह फिल्म जल्द ही ओटीटी और टेलीविजन पर रिलीज़ होने वाली है, जिससे वे दर्शक भी इसे देख सकेंगे, जो सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच पाए थे.