scorecardresearch

मिर्जापुर फिल्म 2026 में होगी रिलीज: 'मिर्जापुर' के इन किरदारों ने मचाया सबसे ज्यादा भौकाल, पढ़िए इनके धांसू डायलॉग्स

अब जब बात हो रही है मिर्जापुर की तो आइए डालते हैं एक नजर इस सीरीज के 5 सबसे दमदार किरदारों और उनके जबरदस्त डायलॉग्स पर.

mirzapur movie mirzapur movie
हाइलाइट्स
  • मिर्जापुर फिल्म 2026 में होगी रिलीज

  • अनाउंसमेंट टीजर भी सामने आया

मिर्जापुर के 3 सीजन अब तक रिलीज हो चुके हैं और सभी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. अब सीरीज के फैंस के लिए मेकर्स ने एक और बड़ा सरप्राइज प्लान किया है. मिर्जापुर की सीरीज के बाद अब मिर्जापुर द फिल्म की तैयारियां शुरू हो गई हैं. फिल्म मिर्जापुर साल 2026 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

गद्दी का महत्व तो आप जानते ही हैं
मिर्जापुर के मेकर्स ने फिल्म का टीजर अनाउंस करते लिए लिखा, अब भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी. इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म का टीजर भी रिलीज किया जिसमें कालीन भैया कहते दिख रहे हैं, 'गद्दी का महत्व तो आप जानते ही हैं, सम्मान, पावर, कंट्रोल. आपने भी मिर्जापुर अपनी-अपनी गद्दी पर बैठकर देखी होगी, लेकिन इस बार गद्दी से नहीं उठे तो रिस्क होगा.'

अब जब बात हो रही है मिर्जापुर की तो आइए डालते हैं एक नजर इस सीरीज के 5 सबसे दमदार किरदारों और उनके जबरदस्त डायलॉग्स पर.

कालीन भैया: इस सीरीज की जान हैं कालीन भैया. जिनका किरदार निभाया है बेहतरीन अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने. लोग उन्हें 'किंग ऑफ मिर्जापुर' कहते हैं. कालीन भैया को अपने पिता से मिर्जापुर की गद्दी विरासत में मिली है, जिसे वो बड़ी ही बेबाकी से संभाल रहे हैं. उनके डायलॉग्स भी सीरीज की जान हैं.

-डर की यही दिक्कत है, कभी भी खत्म हो सकता है
-गद्दी पर चाहे हम रहें या मुन्ना, नियम समान होगा
-जो आया है, वो जाएगा भी बस मर्जी हमारी होगी
-विशुद्ध चु**ये लड़के हो तुम, चुप रहो
-चू**इया है ये इंपोर्टेंट नहीं है, हमारा लड़का है ये इंपोर्टेंट है

मुन्ना त्रिपाठी: कालीन बैया के बाद अगर कोई शो का सबसे पॉपुलर किरदार है तो वो है मुन्ना का. मुन्ना का किरदार दिव्येंदु शर्मा ने निभाया है. हालांकि दिव्येंदु शर्मा सीरीज के दो सीजन तक ही थे लेकिन तीसरे सीजन में दर्शकों को उनकी कमी जरूर खली. मुन्ना त्रिपाठी काली भैया के बेटे हैं उन्हें अपने पिता की विरासत आगे बढ़ानी है. मुन्ना भैया के डायलॉग्स भी काफी फेसम हैं.

-जब कुर्बानी देने का टाइम आए तो कुर्बानी सिपाही की दी जाती है, राजा और राजकुमार तो जिंदा रहते हैं सिर्फ गद्दी पर बैठने के लिए.
-बाऊजी पगला गए हैं, उनका दिमाग उनके घुटनों में है और उनके घुटने तो काम करते हैं नहीं.
-और हम एक नया नियम ऐड कर रहे हैं, मिर्ज़ापुर की गड्डी पे बैठने वाला कभी भी नियम बदल सकता है.
-हिंदी फिल्म के हीरो हैं हम, हमें कोई नहीं मार सकता, हम अमर हैं
-चुनाव फेयर हो ना हो, दिखना चाहिए कि फेयर है, डेमोक्रेसी इसी का नाम है बेटा

गुड्डू पंडित: गुड्डू पंडित के रोल में अली फजल ने तीनों ही सीजन में धमाल मचाया. तीसरे सीजन में उनका वर्चस्व बढ़ा है. गुड्डू पंडित अब खून खराबे की भाषा समझता है. मिर्जापुर की गद्दी उसके पास है और कालीन भैया का व्यापार भी हालांकि उसे बचाने का संघर्ष भी दिखा. तीसरे सीजन में पूरी कहानी का केंद्र गुड्डू भैया ही रहे हैं.

-आप हमको घर की ओनरशिप समझा रहे हैं, हमें तो पूरा शहर लेना है.
-बबलू और स्वीटी का उधार है हमपर, चुकाना है
-गुड्डु पंडित आ गए हैं, मुरझाएंगे नहीं...अबकी बार दुश्मन हाथ लगेगा तो बचेगा नहीं
-तुम्हारे बाप ने भी हमें मां की गाली दी थी, वो भी पेले गए...अभी तुमने भी माँ की गली दी है...तो तुम भी पेले जाओगे
-हमारा उपदेश एक ही है, जान से मारेंगे, क्योंकि मारेंगे तभी जी पाएंगे

बीना त्रिपाठी: 'मिर्जापुर' में रसिका दुग्गल ने बीना त्रिपाठी का किरदार निभाया है. वो कालीन भैया' की दूसरी पत्नी है, जोकि अपने पति से खुश नहीं है. उसे एक लड़का चाहिए जोकि मिर्जापुर की गद्दी पर बैठ सके. तीसरे सीजन तक आते-आते बीना त्रिपाठी एक ऐसी महिला के तौर पर उभरकर सामने आती हैं, जिसे हल्के में लेना कालीन भैया को ही भाडरी पड़ जाता है. बीना की मदद से ही गुड्डू पंडित मिर्जापुर की गद्दी हासिल करने में कामयाब होते हैं. बीना के किरदार को रसिका दुग्गल ने काफी शानदार तरीके से निभाया है.

-कभी कभी इंसान बहुत दबा रहे तो पलट के चोट भी गहरी देता है.
-हम भी सर्वाइव करेंगे, तुम भी सर्वाइव करोगे
-कालीन भैया की दुल्हन हैं, कोई कुछ कहे तो जिंदा गड़वा दे
-रिस्क नहीं ले सकते...
-हमारा ध्यान रखने में क्या है? हम तो खुद ही मालकिन हैं

गोलू गुप्ता: गोलू के रोल में श्वेता त्रिपाठी ने कमाल का काम किया है. तीसरे सीजन में गोलू की स्क्रीन टाइम ज्यादा है. वे गुड्डू भैया का राइट हैंड बनी हैं और इस रोल में उन्होंने पूरी मेहनत भी की है. गोलू का सिर्फ एकमात्र लक्ष्य होता है ‘मिर्जापुर’ की गद्दी हासिल करना और अपनी बहन और जीजा की हत्या का बदला लेना.

-औरत चाहे चंबल की हो या पूर्वांचल की, अगर बंदूक उठती है तो मतलब दिक्कत है...
-ये समय वायलेंस का नहीं कंसोलिडेशन का है
-बाकी हर जगह अच्छा काम करके जीतते हैं, बस इलेक्शन ही ऐसी जगह है, जहां जीतते हैं, ताकि, अच्छा काम कर सकें
-दुश्मन हाथ लगा तो बचेगा नहीं..
-आपका मन था ना कि आपकी बेटी मिर्जापुर पर राज करे...बड़ी न सही छोटी करेगी.

मिर्जापुर सीरीज के तीनों सीजन को खूब प्यार मिला है. इस सीरीज का सीजन 1, 2018 में रिलीज हुआ था. वहीं सीजन 2, 2020 को रिलीज हुआ और सीजन इसी साल जुलाई में रिलीज हुआ था. तीनोंं ही सीजन में एक से बढ़कर एक किरदार नजर आए.

2026 में रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि 'मिर्जापुर द फिल्म' साल 2026 में रिलीज होने वाली है. फिल्म को  गुरमीत सिंह और पुनीत कृष्णा ने निर्देशित किया है. इसमें में पंकज त्रिपाठी (कालीन भैया), अली फजल (गुड्डू पंडित) और दिव्येंदु (मुन्ना) की वापसी होगी, साथ ही अभिषेक बनर्जी भी होंगे, जो सीरीज में कंपाउंडर की भूमिका निभाएंगे.