scorecardresearch

कोरोना के कारण स्थगित हुआ Miss World 2021, चपेट में आईं भारत की मानसा वाराणसी

Miss World 2021 Updates: कोरोना वायरस का साया मिस वर्ल्ड 2021 के ग्रैंड फिनाले पर भी पड़ गया. इस काराण इस प्रतियोगिता को बीच में ही रोकना पड़ गया. फिनाले मूल रूप से 16 दिसंबर, 2021 को प्यूर्टो रिको (Puerto Rico) में होने वाला था. खबरों की मानें तो कुछ कंटेस्टेंट और क्रू के साथ कुल 17 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं.

Manasa Varanasi Manasa Varanasi
हाइलाइट्स
  • 17 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव

  • भारत की मानसा वाराणसी भी आईं चपेट में

Miss World 2021 Latest Update: कोरोना वायरस का साया मिस वर्ल्ड 2021 के ग्रैंड फिनाले पर भी पड़ गया. इस काराण इस प्रतियोगिता को बीच में ही रोकना पड़ गया. फिनाले मूल रूप से 16 दिसंबर, 2021 को प्यूर्टो रिको (Puerto Rico)में होने वाला था. आयोजकों को अपने कर्मचारियों और प्रतियोगियों के सुरक्षा हितों के कारण इसका ग्लोबल प्रसारण रोकना पड़ा. 

खबरों की मानें तो कुछ कंटेस्टेंट और क्रू के साथ कुल 17 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. इन प्रतियोगियों में मिस इंडिया 2020 मनासा वाराणसी भी शामिल हैं, जो पेजेंट में देश का प्रतिनिधित्व करती रही हैं. मनासा प्रतियोगिता के शीर्ष 10 में भी पहुंच गई हैं. मिस यूनिवर्स 2021 का ताज हरनाज संधू घर लेकर आई जिसके बाद से भारत को मनसा से भी जीत की उम्मीद है. 

सोशल मीडिया पर दी जानकारी
मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी कि COVID-19 के बढ़ते प्रकोप के कारण शो को स्थगित किया जा रहा है. फिनाले मेडिकल टीम से बातचीत के बाद 90 दिनों के भीतर आयोजित किया जाएगा.

90 दिनों के अंदर होगा समापन
बयान में कहा गया है, "मिस वर्ल्ड 2021 ने प्रतियोगियों, कर्मचारियों, क्रू और आम जनता के स्वास्थ्य और सुरक्षा हित के कारण प्यूर्टो रिको में वैश्विक प्रसारण समापन को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया." बयान में आगे कहा गया कि आयोजकों द्वारा मेडिकल टीम के साथ बातचीत के बाद 90 दिनों के भीतर समापन होगा. उन्होंने लिखा, "मिस वर्ल्ड 2021 कार्यक्रम की देखरेख के लिए नियुक्त किए गए वायरोलॉजिस्ट और चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ बैठक और प्यूर्टो रिको स्वास्थ्य विभाग के साथ चर्चा करने के बाद, आयोजन के आयोजकों द्वारा प्यूर्टो रिको में विश्व स्तर पर प्रसारण समापन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Miss World (@missworld)

प्रतियोगियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया फैसला
आयोजकों ने COVID-19 के प्रकोप के बाद अतिरिक्त सुरक्षा उपायों को लागू किया. उन्होंने अतिरिक्त मामलों की पुष्टि के बाद फिनाले को स्थगित करने का निर्णय लिया. अपने सुरक्षा उपाय के बारे में बताते हुए आयोजकों ने लिखा, "चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार अगला कदम तत्काल क्वारंटाइन, ऑबजर्वेशन और इस तरह की स्थितियों में सबसे आगे परीक्षण है." संगठन यह सुनिश्चित करता है कि प्रतियोगी और कर्मचारी अपने देशों में तभी लौटेंगे जब उन्हें उनके स्वास्थ्य अधिकारियों और सलाहकारों द्वारा मंजूरी दी जाएगी. सीईओ, जूलिया मोले के बयान के साथ रिलीज को समाप्त कर दिया गया जिसमें लिखा था, "हम मिस वर्ल्ड के ताज के लिए प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपने प्रतियोगियों की वापसी के लिए बहुत उत्सुक हैं."