मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड में डिस्को डांसर के नाम से मशहूर हुए. बॉलीवुड में मिथुन का कोई गॉडफादर नहीं रहा और ना ही कोई बैकग्राउंड रहा. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एक्टिंग के दम पर फिल्मी दुनिया में एक अलग पहचान बनाई. मिथुन दा हिंदी के अलावा बंगाली और उड़िया भाषा की फिल्मों में भी काम किया. कभी गुरबत में जिंदगी जीने को मजबूर मिथुन चक्रवर्ती आज करोड़ों के मालिक हैं.
मिथुन का बचपन-
मिथुन चक्रवर्ती का जन्म 16 जून 1950 को हुआ था. उनका बचपन का नाम गौरांग चक्रवर्ती था. इस नाम का इस्तेमाल उन्होंने कभी बॉलीवुड में नहीं किया. मिथुन दा को बचपन से डांस का शौक था. वो गलियों में डांस करके पैसे कमाते थे. एक्टिंग के शौक के चलते मिथुन चक्रवर्ती कोलकाता से मुंबई आ गए. मिथुन दा ने कोलकाता के स्कॉटिश चर्च कॉलेज से केमिस्ट्री से ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान से जुड़ गए.
नक्सली विचार के प्रभावित थे मिथुन दा-
फिल्मों में आने से पहले मिथुन चक्रवर्ती नक्सली विचारधारा के करीब थे. मिथुन नक्सलियों के संपर्क में थे. उनकी दोस्ती नक्सली नेता रवि रंजन से हो गई थी. लेकिन परिवार में एक हादसे ने उनको घर लौटा दिया. दरअसल बिजली के करंट से उनके एक भाई की मौत हो गई. इसके बाद मिथुन दा नक्सल विचारधारा से दूर हो गए. मिथुन ने मार्शल आर्ट में महारत हासिल की है.
मुंबई में मिथुन का संघर्ष-
हुनरबाज शो में एक बार मिथुन चक्रवर्ती ने अपने संघर्ष के दिनों का जिक्र किया था. मिथुन दा बड़ी बड़ी पार्टियों में बिना बुलाए चले जाते थे और डांस करते थे, ताकि अच्छा खाना मिल सके. उनके पास पैसे नहीं होते थे. इसलिए वो पैदल ही काम पर चले जाते थे. एक बार डांस रियलिटी शो में मिथुन चक्रवर्ती ने बताया कि जब वो मुंबई आए थे तो उनके पास रहने के लिए छत नहीं थी. इसलिए वो इमारतों की छतों पर बनी पानी की टंकियों पर सो जाते थे. उन्होंने बताया कि रंग की वजह से कई बार उनको रिजेक्ट किया गया था.
बॉलीवुड में इंट्री-
मिथुन चक्रवर्ती ने साल 1976 में फिल्म मृगया से बॉलीवुड में इंट्री की. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग ने सबको प्रभावित किया. इसके लिए उनको बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. इसके बाद मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड में छा गए. उन्होंने लगातार कई फिल्में की. लेकिन साल 1982 में उनकी फिल्म डिस्को डांसर बड़ी हिट हुई. दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया. इसके बाद कसम पैदा करने वाले की, डांस डांस, मुझे इंसाफ चाहिए जैसी फिल्मों में काम किया. साल 1985 में आई उनकी फिल्म 'प्यार झुकता नहीं' दर्शकों के दिलों पर छा गई.
मिथुन चक्रवर्ती का खराब दौर-
बॉलीवुड में मिथुन का सबसे खराब दौर साल 1993 से 1998 तक रहा. इस बीच मिथुन की 33 फिल्में फ्लॉप हुई. इसके बाद बावजूद भी उनको फिल्में साइन करने वालों की लाइन लगी रहती थी. फ्लॉप होने के बावजूद उन्होंने 12 फिल्में साइन की थी.
श्रीदेवी से इश्क के चर्चे-
साल 1984 में श्रीदेवी और मिथुन ने पहली बार फिल्म जाग उठा इंसान में साथ काम किया. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के अफेयर की खबरें सुर्खियां बनने लगी. मिथुन चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में कबूल किया था कि उन्होंने श्रीदेवी से शादी की थी. जब मिथुन की शादी की बात उनकी पत्नी योगिता बाली को चली तो उन्होंने सुसाइड की कोशिश की. इसके बाद मिथुन ने श्रीदेवी का साथ छोड़ दिया.
बिजनेसमैन हैं मिथुन-
डिस्को डांसर के ऊटी और मसूरी समेत कई जगहों पर होटल्स हैं. ऊटी में होटल में 59 कमरे, 4 लग्जरी सुइट्स, हेल्थ फिटनेस सेंटर, इनडोर स्विमिंग पूल, लेसर डिस्क थिएटर की सुविधा है. मसिनागुड़ी में 16 बंगले, 14 ट्विन्स मचान, 4 स्टैंडर्ड रूम, रेस्त्रां और चिल्ड्रेन प्ले ग्राउंड के साथ हॉर्स राइडिंग की सुविधा है. मिथुन चक्रवर्ती के पास मैसूर के होटल में 18 वेल फर्निश्ड एसी कॉटेज, 2 एसी सुइट्स, स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं हैं.
मिथुन का परिवार-
दो बार फिल्म फेयर और तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके मिथुन चक्रवर्ती ने साल 1982 में एक्ट्रेस योगिता बाली से शादी की. उनके चार बच्चे मिमोह, रिमोह, नामाशी और बेटी दिशानी है. साल 2008 में मिमोह की फिल्म जिमी फ्लॉप हो गई तो उन्होंने अपना नाम बदलकर महाक्षय रख लिया.
ये भी पढ़ें: