
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) की छावा मूवी (Chhava) बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है. छावा फिल्म धीमा होने का नाम नहीं ले रही है. 14 फरवरो को छावा मूवी रिलीज हुई थी. पांच दिन के अंदर छावा ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
लक्ष्मण उटेकर ने छावा मूवी को बनाया है. बीते मंगलवार को छावा मूवी ने लगभग 24 करोड़ की कमाई की है. मूवी के नाइट शो ज्यादा देखे जा रहे हैं. महाराष्ट्र में छावा मूवी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
छावा मूवी का क्रेज लोगों में बढ़ता जा रहा है. लोगों में इस फिल्म को देखने का दीवाना है. एक फैन ने संभाजी जैसे कपड़े पहने घोड़े पर सवार होकर थिएटर में एंट्री ली. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
छावा का क्रेज
छावा मूवी शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज पर है. इस मूवी के क्रेज को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. महाराष्ट्र के नागपुर का ऐसा ही एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ. एक फैन ने घोड़े पर सवार होकर थिएटर में एंट्री ली.
वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स विक्की कौशल के किरदार छावा की तरह पारंपरिक पोशाक पहने हुए था. हाथ में तलवार भी दिखाई दे रही है. सिनेमाघर में वो शख्स हर-हर महादेव और जय भवानी जैसे नारे लगाते हुए दिखाई दे रहा है.
लोगों ने किया स्वागत
वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शख्स की घोड़े पर एंट्री के दौरान ढोल पीटने की आवाज आ रही है. साथ में लोग घोड़े पर बैठे फैन को अपने फोन में कैप्चर कर रहे हैं. साथ में सीटी और ताली बजाकर स्वागत भी किया गया.
लक्ष्मण उटेकर ने छावा फिल्म के डायरेक्टर हैं. फिल्म में विक्की कौशल, अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदान ने अहम रोल निभाए हैं. मैडोक बैनर तले बनी छावा फिल्म को दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है. ऑस्कर विनर एआर रहमान फिल्म के म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं.