scorecardresearch

थप्पड़ विवाद पर नाना पाटेकर ने दी सफाई, बोले- वो कहां से आया पता नहीं... पर गलती हो गई

नाना पाटेकर ने कहा, 'एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मैंने एक लड़के को मारा है. हालांकि ये सीक्वेंस हमारी फिल्म का हिस्सा है, हमने एक रिहर्सल की थी. हम शुरू करने ही वाले थे कि वीडियो में दिख रहा लड़का अंदर आया. मुझे नहीं पता था कि वो कौन था, मुझे लगा कि वो हमारे ग्रुप में से एक है इसलिए मैंने उसे थप्पड़ मारा.'

हाइलाइट्स
  • नाना ने वायरल वीडियो का बताया सच

  • थप्पड़ विवाद पर नाना पाटेकर ने दी सफाई

बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर का सेल्फी लेने आए फैन को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया. नेटिजन्स 'खामोशी' स्टार के इस रवैये से हैरान थे और उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. अब नाना पाटेकर ने इस विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए माफी मांगी है. नाना पाटेकर ने साफ किया कि उनका इरादा सख्त होने का नहीं था और थप्पड़ मारने की घटना स्क्रिप्ट का हिस्सा थी.

ऐसा गलती से हो गया

नाना पाटेकर ने कहा, 'एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मैंने एक लड़के को मारा है. हालांकि ये सीक्वेंस हमारी फिल्म का हिस्सा है, हमने एक रिहर्सल की थी. हम शुरू करने ही वाले थे कि वीडियो में दिख रहा लड़का अंदर आया. मुझे नहीं पता था कि वो कौन था, मुझे लगा कि वो हमारे ग्रुप में से एक है इसलिए मैंने उसे थप्पड़ मारा. इसके बाद जब मैने पीछे मुड़कर देखा तो मुझे पता लगा कि वो क्रू मेंबर का हिस्सा नहीं था.' नाना पाटेकर ने आगे कहा, 'मैंने फोटो के लिए कभी किसी को ना नहीं कहा. मैं ऐसा नहीं करता. ये गलती से हो गया. अगर कोई गलतफहमी हो तो माफ कर देना. मैं कभी ऐसा कुछ नहीं करूंगा. मैंने उस लड़के से कॉन्ट्रेक्ट करने की कोशिश भी की लेकिन वो मिला नहीं.'

यूजर्स ने फिर किया ट्रोल

यूजर्स को नाना पाटेकर की ये सफाई भी रास नहीं आई और उन्हें दोबारा ट्रोल किया जाने लगा. एक यूजर ने लिखा- आप ईमानदारी से बता सकते थे कि आपकी सहमति के बिना सेल्फी लेने से गुस्से में ऐसा हो गया. लेकिन ऐसा झूठ बोलने की क्या जरूरत थी. हालांकि, एक अन्य यूजर ने माफी मांगने के लिए पाटेकर की तारीफ करते हुए लिखा, “मान लें कि ऐसा जानबूझकर किया गया था लेकिन नाना पाटेकर जैसे कद के इंसान का इस तरह माफी मांगना बड़ी बात है. अपनी गलती के लिए माफी मांगना वैसे भी बहुत कम देखने को मिलता है.''

वहीं गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी उनका सपोर्ट किया है. उन्होंने (पाटेकर) किसी को थप्पड़ नहीं मारा है, यह हमारी फिल्म का एक शॉट है. लोगों को बिना बात का बतंगड़ बनाने की समस्या है...हम फिलहाल बनारस में फिल्म 'जर्नी' की शूटिंग कर रहे हैं. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि पाटेकर के कैरेक्टर को डिमेंशिया है और जब कोई अजनबी उसके पास आता है तो वह परेशान हो जाता है.

क्या था वीडियो में

नाना पाटेकर दशाश्वमेध घाट के पास शूटिंग स्पॉट पर खड़े थे. तभी उनका एक फैन उनके सामने आकर सेल्फी लेने लगा. इतने में नाना को गुस्सा आ गया और उन्होंने उसकी गर्दन पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. बाद में क्रू मेंबर ने उस शख्स की गर्दन पकड़कर उसे वहां से निकाल दिया. वहां मौजूद किसी ने इसे कैमरे में कैद करके वायरल कर दिया.

नाना पाटेकर और एक्टर उत्कर्ष शर्मा बनारस में फिल्म 'जर्नी' की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा कर रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में गदर 2 डायरेक्ट की थी.